स्पाइसजेट फ्लाइट में एसी खराब होने पर यात्रियों ने किया हंगामा, दो यात्रियों ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की
दिल्ली-मुंबई स्पाइसजेट की उड़ान में एसी खराब होने और बार-बार उड़ान में देरी से नाराज यात्रियों ने विमान में हंगामा किया. हालात बिगड़ने पर विमान को रनवे से वापस बे एरिया में लाया गया.

दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-9282 में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम (AC) काम नहीं कर रहा था. तेज गर्मी और बार-बार उड़ान में देरी की वजह से नाराज यात्रियों ने फ्लाइट में जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया.
स्पाइसजेट फ्लाइट में एसी खराब
यह घटना दोपहर 12:30 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट में हुई, जिसे बाद में रनवे से वापस पार्किंग एरिया में लाना पड़ा. यात्रियों का आरोप है कि उन्हें विमान में बैठाए जाने के बाद भी लंबे समय तक एसी शुरू नहीं किया गया, जिससे केबिन के अंदर असहनीय गर्मी हो गई.
पायलट के आश्वासन के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी
यात्रियों ने बताया कि पायलट की ओर से कई बार आश्वासन दिया गया कि एसी जल्द चालू किया जाएगा, लेकिन हालात जस के तस बने रहे. परेशान यात्रियों ने मैगजीन और अन्य साधनों से खुद को हवा करनी शुरू कर दी. जब स्थिति बेकाबू हो गई तो कुछ यात्रियों ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की.
दो यात्रियों को पुलिस थाने ले जाया गया
हंगामे के बाद विमान को रनवे से हटाकर वापस बे एरिया में खड़ा किया गया. इस दौरान दो यात्रियों को सुरक्षा कारणों से फ्लाइट से उतारकर पुलिस थाने ले जाया गया, जहाँ उन्होंने स्पाइसजेट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
एयरलाइन ने जारी किया बयान
स्पाइसजेट ने एक आधिकारिक बयान में कहा,“दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की, जिससे विमान की सुरक्षा को खतरा हुआ. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फ्लाइट से उतारा गया. हालांकि, बाद में सभी यात्रियों को छोड़ दिया गया.”
इस घटना ने एक बार फिर भारतीय घरेलू एयरलाइनों की ग्राहक सेवा और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.