सौरभ हत्याकांड: नीले ड्रम वाली मुस्कान बनी मां.. बेटी को दिया जन्म, जल्द होगा DNA टेस्ट
जिस पति को मुस्कान ने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर मारा था उसकी बर्थ डेट भी 24 नवंबर ही है. करीब 5 डॉक्टरों ने मुस्कान की नॉर्मल डिलीवरी करवाई.
Follow Us:
मेरठ (Meerut) के सौरभ मर्डर की स्टोरी ने पूरे देश को दहला दिया था. पति को मारकर नीले ड्रम में भरने वाली मुस्कान से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को जन्म दिया है. ये बेटी सौरभ की है या बॉयफ्रेंड साहिल की ये जानने के लिए अब DNA टेस्ट करवाया जाएगा.
24 नवंबर की शाम मुस्कान ने नॉर्मल डिलीवरी में दूसरी बेटी को जन्म दिया है. पहले से मुस्कान और सौरभ की एक बेटी है. जो नाना-नानी के पास रहती है. कहा जा रहा है जिस पति को मुस्कान ने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर मारा था उसकी बर्थ डेट भी 24 नवंबर ही है. करीब 5 डॉक्टरों ने मुस्कान की नॉर्मल डिलीवरी करवाई. डॉक्टरों का कहना है कि नवजात बिल्कुल स्वस्थ है. मुस्कान भी बच्ची के लिए काफी खुश दिखी.
मुस्कान को कब किया गया था गिरफ्तार?
मेरठ की मुस्कान रस्तोगी अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के जुर्म में जेल की सजा काट रही है. उसे 19 मार्च को बॉयफ्रेंड साहिल के साथ अरेस्ट किया गया था. गिरफ्तारी के समय वह डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी. ऐसे में परिवार के सामने बड़ा सवाल ये है कि नवजात बच्ची सौरभ की है या साहिल की?
सवाल का जवाब जानने के लिए बच्ची का DNA टेस्ट होगा. सौरभ के बड़े भाई राहुल ने इस टेस्ट की मांग की थी. राहुल का कहना है, मुस्कान की बेटी का हम लोग DNA टेस्ट कराएंगे. अगर वह बच्ची सौरभ की है, तो उसको हम लोग अपनाएंगे.
कहां रहेगी मुस्कान की बेटी?
जेल में कैद मुस्कान की नवजात बेटी कहां रहेगी? इस सवाल के जवाब में जेल अधिकारियों का कहना है, 6 साल तक बच्ची जेल में अपनी मां के पास रह सकती है. वैसे ही जैसे बाकी कैदियों के बच्चे उनके साथ रह रहे हैं. जेल मैनुअल में भी नवजात के साथ रहने का प्रावधान है. जेल में बच्चों के खेलने और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं हैं. साथ ही पढ़ाई के लिए शिक्षामित्र होते हैं आंगनबाड़ी में उनका रजिस्ट्रेशन भी होता है.
वहीं, अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्कान से हॉस्पिटल में मिलने परिवार का कोई सदस्य नहीं गया है. न ही जेल अधिकारियों से किसी ने कॉन्टेक्ट किया है. प्रशासन ने ही मुस्कान और बच्ची के लिए जरूरी सामान, कपड़े और दवाओं का इंतजाम किया है.
क्या है मेरठ का सौरभ हत्याकांड?
यह वारदात मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके की है. जहां 3 मार्च 2025 को मर्चेंट नेवी में तैनात सौरभ की उसकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. सौरभ पत्नी मुस्कान से मिलने के लिए लंदन से आया था. मुस्कान के बॉयफ्रेंड का नाम साहिल राजपूत है. सौरभ की हत्या के बाद दोनों ने उसके शव के टुकड़े कर नीले रंग के ड्रम में भर दिया और ऊपर से सीमेंट डाल दी.
पति की बर्बर हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए. कत्ल का खुलासा तब हुआ जब 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के ब्रह्मपुरी वाले घर पर पहुंचा जहां उसे मुस्कान साहिल के साथ मिली. उसने मुस्कान से सौरभ के बारे में पूछा जिसका कोई जवाब नहीं मिला. घर से बदबू भी आ रही थी. इसके बाद पूरी वारदात का खुलासा हुआ. मुस्कान और साहिल ने खुद अपना जुर्म कबूल किया. इस केस का खुलासा होने के बाद पूरे मेरठ में सनसनी फैल गई.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement