Advertisement

BLO का जज्बा तो देखिए, पहले दूल्हे की बारात रोकी फिर भरवाया SIR फॉर्म, जागरूकता का अनोखा उदाहरण

यूपी के रामपुर जिले के सोमदिया गांव में गुरुवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि ये एक सिर्फ जिम्मेदारी नहीं थी, बल्कि आम लोगों को जागरुक करने के लिए इस काम को अंजाम दिया गया. यूपी के रामपुर जिले के समोदिया गाँव में एक दूल्हे की बारात तैयार थी, सज-धजकर ढोल नगाड़ों के साथ ये बारात अजीतपुर के लिए निकल रही थी.

अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो इंसान उसे हासिल करने में अपनी जी जान लगा देता है. वही एक ज़िम्मेदार व्यक्ति अपने काम को इतने बढ़िया ढंग से पूरा करता है की वो दूसरों के लिए मिसाल बन जाता है, साथ ही लोगों को जागरुक करने का काम करता हैं कि जिम्मेदारी को सही ढंग और समय पर निभाना कितना जरूरी है.

ग्राम प्रधान और बीएलओ ने क्यों रोकी बारात 

यूपी के रामपुर जिले के सोमदिया गांव में गुरुवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि ये एक सिर्फ जिम्मेदारी नहीं थी, बल्कि आम लोगों को जागरुक करने के लिए इस काम को अंजाम दिया गया. यूपी के रामपुर जिले के समोदिया गाँव में एक दूल्हे की बारात तैयार थी, सज-धजकर ढोल नगाड़ों के साथ ये बारात अजीतपुर के लिए निकल रही थी. 

जागरूकता का एक अनोखा उदाहरण

तभी ग्राम प्रधान और बीएलओ ने बारात को थोडी़ देर के लिए रोक दिया. उसके बाद जो हुआ वो देखने लायक़ था. दरअसल इस दूल्हे की बारात को  ग्राम प्रधान और बीएलओ ने एसआईआर (SIR) फ़ॉर भरवाने के लिए रोका था. अब ग्राम प्रधान और बीएलओ का ये कदम गांव वालों के लिए ना सिर्फ इनकी जिम्मेदारी का बल्कि जागरुकता का एक अनोखा उदाहरण भी बन गया. 

दूल्हे की बारात रोककर भरवाया फॉर्म

अब सोशल  मीडिया पर इस पहल की खूब चर्चा हो रही है, ये मामला मीडिया में भी चर्चा का विषय बन गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ समोदिया गांव से अजीतपुर के लिए दूल्हे राजा जसीम की बारात सज-धजकर खड़ी थी. सारी तैयारियां पूरी हो चुकीं थी. डीजे की धुन पर दूल्हे के रिश्तेदारों ने नाचना शुरू कर दिया था. कुछ रिश्तेदार तो बारात निकालने के लिए भी तैयार खड़े थे. इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ़ हुसैन और बीएलओ रजिंदर सिंह पहुंचे और उन्होंने दूल्हे के पास आकर कहा, “निकाह से पहले आपका एसआईआर फॉर्म भरना जरूरी है, ताकि चुनाव आयोग के विशेष पुनरीक्षण अभियान में आपका नाम समय पर दर्ज हो सके.” 

दूल्हे ने तुरंत भरा SIR फॉर्म 

ग्राम प्रधान और बीएलओ की बात सुनकर दूल्हे ने तुरंत फॉर्म भरा और इसके बाद दूल्हे राजा जसीम की बारात शान से अजीतपुर के लिए निकल गई. अब बारात में दिखा ये नजारा गाँव वालों के लिए सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने लोगों को प्रेरित भी किया. 

गांव के लोगों ने की तारीफ़

ग्राम प्रधान और बीएलओ की इस पहल की गांव के लोगों के साथ-साथ युवाओं ने खूब तारीफ़ की. उनका कहना था कि “अगर हर अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसी तरह जिम्मेदारी निभाए और हर नागरिक समय पर फॉर्म भर दे, तो सरकारी प्रक्रियाएं और चुनाव से जुड़ी कार्रवाइयां और प्रभावी और सुचारू हो सकती हैं.”

गांव के प्रधान ने क्या कहा?

वहीं इस पर गांव के प्रधान  मोहम्मद आरिफ़ हुसैन ने कहा, “हम चाहते हैं कि गांव का हर नागरिक जागरूक रहे. दूल्हे के निकाह से पहले एसआईआर फॉर्म भरवाना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि जागरूकता का संदेश है.”

इस पहल की चुनाव आयोग ने की तारीफ 

बता दें कि इस पहल की चुनाव आयोग ने भी तारीफ़ की है. उन्होंने भी इस क़दम को काफी सराहा है. वहीं गांव के लोगों का कहना है कि शादी जैसे बड़े इवेंट में भी सामाजिक और सरकार से जुड़ी जिम्मेदारियां निभाना भी अब आसान हैं और ये मैसेज पूरे गांव में फैल रहा है. 

यूपी में SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया हुई तेज

यूपी में एनआईआर (SIR) फ़ॉर्म भरने की प्रक्रिया को तेज किया गया है. जिसकी वजह से बीएललो (BLO) और अधिकारियों की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →