Advertisement

निर्जला एकादशी के दिन सड़क पर 'लप्पू सचिन' ने खुलेआम बांटी शराब-बीयर, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन

जयपुर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर लप्पू सचिन उर्फ सचिन सेन ने बीच सड़क पर लोगों को फ्री में बीयर और शराब पिला दिया. इसका वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने वीडियो पर एक्शन लेते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

12 Jun, 2025
( Updated: 12 Jun, 2025
08:16 PM )
निर्जला एकादशी के दिन सड़क पर 'लप्पू सचिन' ने खुलेआम बांटी शराब-बीयर, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन

जयपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां रील बनाने के चक्कर में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने हदें पार कर दीं. लप्पू सचिन उर्फ सचिन सेन ने लोगों का अटेंशन पाने और व्यूज-लाइक्स के लिए खुलेआम सड़क पर लोगों के बीच शराब और बीयर बांटी. इस कार्य का वीडियो बनाया और उसे पोस्ट कर दिया. ये कार्य उसने निर्जला एकादशी के दिन किया. जिसपर धर्मिक संगठन के लोग भड़क गए. धार्मिक संगठनों के विरोध के बाद जयपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन सेन उर्फ लप्पू सचिन और उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शराब-बीयर पिलाते वीडियो पोस्ट
घटना जयपुर के मानसरोवर इलाके की है, जहां निर्जला एकादशी के दिन कुछ युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में बीयर और शराब की बोतलें लेकर निकले. धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्होंने राह चलते वाहन चालकों को रुकवाया और फ्री में शराब परोसी. वहीं खड़े होकर पीने के लिए उकसाया और पूरी घटना की वीडियो भी बनाया. इस वीडियो को उन लोगों ने सोशल साईट पर अपलोड भी कर दिया. 

पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शहर की सड़कों पर शराब बांटने का वीडियो सामने आया था. जिसके आधार पर मानसरोवर थाना पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही स्कोर्पियो गाड़ी के नम्बर के आधार पर मालिक की तलाश की. वीडियो को वायरल करने वाले मुख्य आरोपी लप्पू सचिन उर्फ सचिन सेन से पूछताछ हुई. इसके आधार पर उसका सहयोग करने वाले उसके साथी प्रदीप कड़वासरा, विकास वर्मा, अभिषेक निर्मल, सुनील कुमार, आदित्य महरिया और अंकित को गिरफ्तार किया गया.

वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि निर्जला एकादशी पर्व पर आमजन द्वारा जल/शरबत वितरण किया जाता है, लेकिन हमने यह वीडियो किसी आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाया बल्कि सोशल मीडिया पर फालोवर्स बढ़ाने के लिए बनाया था. उस दिन निर्जला एकादशी पूर्व होने के कारण आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंच गई, जिसके लिए हम सभी माफी मांगते हैं.

Tags

Advertisement
Advertisement
कभी थीं साधारण किसान, आज खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य – ये हैं सिद्धी मारवाड़ी कौशल्या चौधरी
अधिक
Advertisement
Advertisement