मंच पर चढ़ा, कान में फुसफुसाया और फिर सटकर बैठा.. समर्थक की हरकत से असहज हुईं सपा सांसद प्रिया सरोज, Video वायरल
समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज एक कार्यक्रम में समर्थक के बर्ताव से काफी असहज दिखीं. शख्स की अजीब सी हरकत का Video सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Follow Us:
UP के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के लिए उस वक्त स्थिति असहज हो गई. जब मंच पर एक कार्यकर्ता उनके बगल में आकर बैठ गया. कार्यकर्ता प्रिया सरोज से बात करता हुआ उनके करीब आने लगा. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मामला जौनपुर की केराकत विधानसभा क्षेत्र का है. यहां 19 जनवरी को सपा सांसद प्रिया सरोज एक दंगल प्रतियोगिता देखने पहुंची थीं. वे यहां बतौर चीफ गेस्ट पहुंची थी. जब वह मंच पर बैठी थी. तभी उनका एक समर्थक वहां आया और प्रिया सरोज के पैर छूने लगा. फिर बिल्कुल पास बैठ गया. जो वीडियो सामने आया है उसमें समर्थक की हरकत से प्रिया सरोज काफी असहज दिखीं.
देखें Video
वीडियो में देखा गया कि शख्स मंच पर ही पीछे बैठा था. जबकि प्रिया सरोज आगे वाली चेयर पर बैठी थीं. शख्स उठकर आया और प्रिया सरोज को खिसकने का इशारा किया. वह समझ नहीं पाईं, फिर शख्स ने प्रिया सरोज के पैर छुए. पैर क्या छुए घुटनों को छूकर ही आशीर्वाद लेने का नाटक किया और वही पर सटकर बैठ गया. इस समर्थक ने प्रिया सरोज के कान कुछ में कुछ फुसफुसाया. बात करते करते वह प्रिया सरोज के करीब आने लगा. इस दौरान सपा सांसद काफी असहज दिखीं और उन्होंने अपना चेहरा घुमा कर समर्थक की बात सुनी. इस दौरान पीछे बैठा शख्स समर्थक को उठने का इशारा करता दिखा. थोड़ी देर बाद वह वापस उठकर पीछे चला गया.
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सपा समर्थक की हरकत पर कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि कुछ लोग फेमस होने के चक्कर में ये भूल जाते हैं कि सामने वाला कैसा महसूस कर रहा है. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर सांसद प्रिया सरोज का पक्ष सामने नहीं आया है. न ही समाजवादी पार्टी के इस कार्यकर्ता की पहचान हुई है.
समाजवादी पार्टी की युवा सांसद हैं प्रिया सरोज
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रिया सरोज ने मछलीशहर से जीत दर्ज की थी. उनकी गिनती सबसे युवा सांसदों में होती है. महज 25 साल की उम्र में वे सांसद बनीं. प्रिया सरोज को राजनीति विरासत में मिली. उनके पिता तूफानी सरोज 3 बार के सांसद रह चुके हैं और मौजूदा समय में विधायक हैं. प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई की है. जिसमें राजनीतिक जगत की हस्तियों ने शिरकत की थी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement