यूं ही नहीं कहते कि ‘India is not for beginners’… यहां ट्रेन भी ट्रैफिक जाम में फंस जाती हैं, Video Viral
ट्रैफिक जाम में गाड़ियों को फंसते तो अक्सर देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी ट्रेन को जाम में फंसते देखा है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में ट्रेन सड़क जाम के बीच अटक गई नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है.
Follow Us:
भारत और ट्रैफिक जाम का रिश्ता पुराना है. देश का शायद ही कोई शहर होगा जो इससे न जूझ रहा हो. गाड़ियों का ट्रैफिक जाम आम बात है ये रोजाना जाम देखने को मिलता है. आलम ये है कि कभी अगर जाम वाली जगह पर जाम न मिले तो लोग कहने लगते हैं कि ‘वाह, आज तो किस्मत बड़ी अच्छी है.’ सुबह-शाम गाड़ियों की भीड़ ज्यादा होती है, क्योंकि लोगों को अपने काम पर जाना होता है, वापस आना होता है. आगे निकलने की होड़ में लोग अक्सर बेतरतीब तरीके से गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. ऐसे जाम में गाड़ियों का फंसना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन अगर इसी जाम का शिकार कोई ट्रेन हो जाए तो आप क्या कहेंगे? जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रेन खड़ी है और उसके सामने रोड पर जाम लगा हुआ है. गाड़ियां बेतरतीब ढंग से इधर-उधर खड़ी हैं. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस भी जाम को हटाने में लगी हुई है. आमतौर पर ऐसा होता है कि जब ट्रेन आने वाली होती है तो रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाता है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना का कोई चांस न हो, लेकिन वीडियो में जो नजारा देखने को मिलता है, ऐसा तो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. ट्रेन के निकलने की कोई जगह ही नहीं है, हर जगह गाड़ियां लगी हुई हैं और आगे लंबा जाम है. दावा किया जा रहा है कि यह घटना वाराणसी की है.
वीडियो पास्ट करने पर हुई वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @thenewsbasket नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘बनारस में ट्रेन भी जाम में फंस जाती है’. महज 7 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘ट्रेन पंचर हो गया है और इसका मिस्त्री बनारस में हैं नहीं, विदेश घूम रहे हैं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘यह सिर्फ हमारे इंडिया में ही पॉसिबल हो सकता है. आखिर इन्हें भी तो पता चले कि आप ट्रेन इंडिया में चला रहे हैं, ना कि विदेश में. ट्रैफिक का सामना तो इन्हें भी करना ही पड़ेगा’, जबकि एक यूजर ने Grok से पूछा कि ये वीडियो कहां का है, जिसके जवाब में ग्रोक ने कहा कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के वाराणसी (बनारस) का है. यह 2023 में वायरल हुआ था, जहां ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम में फंस गई थी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement