कांग्रेस राज में खूंखार कैदियों की मौज, बेंगलुरु जेल में ISIS आतंकी को ‘VIP ट्रीटमेंट’, Video वायरल, जांच के आदेश
कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल सुर्खियों में आ गया है. यहां से सामने आ रहे वीडियो में कैदियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते और टीवी देखते हुए देखा जा सकता है. इसमे ISIS एजेंट से लेकर 18 से 20 रेप और कत्ल करने वाले आरोपियों के नाम भी शामिल हैं.
Follow Us:
बेंगलुरु की परप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल में कैदियों को ‘VIP ट्रीटमेंट’ (Bengaluru Jail VIP Treatment) देने का मामला सामने आया है. जेल के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में कुछ ऐसे कैदियों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करते और टीवी देखते हुए देखा जा सकता है, जिनके नाम बड़े-बड़े अपराधों में शामिल हैं. इनमें ISIS एजेंट से लेकर सीरियल रेपिस्ट और हत्यारा उमेश रेड्डी भी शामिल है. जेल के भीतर से ‘VIP ट्रीटमेंट’ वाली खबर सामने आने के बाद सरकार ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं.
कांग्रेज राज में जेल में आतंकियों की मौज!
जिस तरह कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में जेल में बंद कैदियों, खूंखार आतंकवादियों, सीरियल किलर्स, रेपिस्ट के साथ जिस अव्वल दर्जे की मेहमाननवाजी हो रही है उसने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने आम लोगों और सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी हैं. दरअसल बेंगलुरु की परप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल में क्रूर से क्रूर कैदियों को ‘VIP ट्रीटमेंट’ देने का मामला सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे जेल में कैदी घर जैसी सुविधाओं का मजा ले रहे हैं.
खबर के मुताबिक जेल में मौज मारते दिख रहा लंबे बालों वाला कैदी ISIS रिक्रूटर जुहैब हमीद शकील मन्ना भी शामिल है. इसमें मन्ना को अपना फोन पर सर्फिंग करते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं बैकग्राउंड में टीवी या रेडियो की भी आवाज आ रही है. वीडियो में वह किसी से हंस-हंस कर बातें भी कर रहा है और चाय की भी चुस्की ले रहा है. यहां वो ये भी बोल रहा है कि वो पासवर्ड इसलिए नहीं देता है ताकि कोई दिक्कत नहीं हो. उसने ये भी कहा कि वो सारे एक्सपेरिमेंट छोटे फोन से करता है.
बेंगलुरु की परप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल में कैदियों को ‘VIP ट्रीटमेंट’, ISIS रिक्रूटर जुहैब हमीद शकील मन्ना और सीरियल रेपिस्ट-हत्यारा उमेश रेड्डी की विशेष खातिरदारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. #Bengaluru #Karnataka #ShaukatManna pic.twitter.com/dmym5968Oh
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 9, 2025
कौन है जुहैब मन्ना?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुसार जुहैब मन्ना पर आरोप है कि वो 'कुरान सर्कल ग्रुप' के जरिए मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के काम में जुटा था. ना सिर्फ उन्हें अपने संगठन में भर्ती किया बल्कि उन्हें ISIS में शामिल होने के लिए अवैध रूप से तुर्की के रास्ते सीरिया भी भेजा.
सीरियल रेपिस्ट और हत्यारा है उमेश रेड्डी?
वहीं एक दूसरी क्लिप में जेल के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए दिख रहा अपराधी उमेश रेड्डी एक सीरियल रेपिस्ट और हत्यारा है. उस पर आरोप है कि 1996 से 2022 के बीच 20 महिलाओं के साथ रेप और उनमें से 18 की हत्या भी की. इसका उसे दोषी भी ठहराया जा चुका है. वीडियो में उसकी बैरक में एक टीवी सेट भी देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, जेल प्रशासन ने भी विभागीय जांच शुरू कर दी है. हालांकि ये क्लिप कब की है, स्पष्ट तौर पर पता नहीं चला है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कथित तौर पर 2023 से 2025 के बीच का है. यहां ये भी बता देना जरूरी है कि NMF News वीडियो की सत्यता और टाइमिंग की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें
समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कथित वीडियो सामने आने के बाद जेल अधिकारियों ने शनिवार को जांच शुरू कर दी. वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बेंगलुरु सेंट्रल जेल में कैदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें