इंदौर: हेलमेट की जगह 'दूध के ढक्कन' को सिर पर रखकर भरवाया पेट्रोल! वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
इंदौर में एक शख्स दूध के केन का ढक्कन सिर पर रखकर पंप से पेट्रोल भरवाता दिखा. घटना का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर हुआ वायरल तो जिला प्रशासन तक पहुंच गया. जिसके बाद पंप पर एक्शन हुआ है.
Follow Us:
मध्य प्रदेश में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार सख्त कदम उठा रहा है. खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. नियमों को प्रभावी बनाने के लिए इंदौर, भोपाल और भिंड जैसे शहरों में बिना हेलमेट पेट्रोल बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
दूध के केन का ढक्कन सिर पर रखकर भरवाया पेट्रोल
हालांकि, इंदौर से अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इस पूरे अभियान की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक दूध के केन का ढक्कन सिर पर रखकर पेट्रोल भरवाता नजर आ रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि पेट्रोल पंप पर तैनात महिला कर्मचारी ने इस ‘जुगाड़ हेलमेट’ को मान्यता देते हुए बिना किसी आपत्ति के बाइक में पेट्रोल भर दिया.
सख्त कार्रवाई के बाद पेट्रोल पंप सील
"जब हेलमेट नहीं मिला... तो दूध टंकी का ढक्कन ही सही
— UnQuote (@unquote_in) August 5, 2025
इंदौर वालों का जुगाड़ देशभर में ट्रेंड कर रहा है!
क्या आप भी कभी ऐसे जुगाड़ू बने हैं? #indore #NoHelmetNoPetrol #IndoreJugaad #DesiHelmet #ViralVideoIndore #IndoreNews #unqote pic.twitter.com/3iQRMRYCwt
यह घटना इंदौर के नेमावर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप की है. वीडियो सामने आने के बाद देखते ही देखते वायरल हो गया और सीधे जिला प्रशासन तक पहुंच गया. जांच के बाद जब यह पाया गया कि वीडियो असली है और नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया है, तो प्रशासन ने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.
इंदौर में सबसे पहले लागू हुआ 'बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं' नियम
गौरतलब है कि इंदौर वही शहर है जहां सबसे पहले 'बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं' नियम को लागू किया गया था. ऐसे में इसी शहर से इस तरह की लापरवाही सामने आना न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि नियमों की गंभीरता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है.
यह भी पढ़ें
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों की अनदेखी करने वाले पंप संचालकों और वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें