'मामले को यहीं सेटल करते हैं, मैं पैसे दे दूंगी...', US में मॉल में चोरी करते पकड़ी गई भारतीय महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
अमेरिका में एक भारतीय महिला टारगेट स्टोर में लाखों रुपये के सामान की चोरी करते हुए पकड़ी गई है. आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने देश की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए महिला को लताड़ लगाया है.
Follow Us:
अमेरिका में एक भारतीय महिला टारगेट स्टोर में सात घंटे से अधिक समय तक रही, जिससे स्टोर के स्टाफ को उसके ऊपर शक हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने स्टोर से महिला को हिरासत में ले लिया. महिला पर 1300 डॉलर का सामान चुराने का आरोप है. पुलिस कर्मियों के शरीर पर लगे बॉडी कैम का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. जिसमें दिख रहा है कि जब पुलिस स्टोर पहुंचती है तो स्टोर के स्टाफ ने महिला को एक कमरे में बिठाया हुआ था और उससे पूछताछ की जा रही थी.
पकड़े जाने पर महिला ने सुलह की करी कोशिश
पुलिस के पहुंचने पर स्टोर के कर्मचारी ने बताया कि यह महिला बीते 7 घंटे से भी ज्यादा समय से स्टोर में मौजूद थी और वह सामान उठा रही थी और बार-बार अपना फोन चेक कर रही थी. महिला ने लिए गए सामान का भुगतान करने के बजाय उसे लेकर पिछले दरवाजे से निकलने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी महिला ने चुराए गए सामान का भुगतान करने की कोशिश की. महिला ने ये भी कहा कि वह इस देश की नहीं है. महिला ने माफी मांगकर बात खत्म करने की भी कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उसकी कोई बात नहीं मानी और आरोपी महिला को हथकड़ी लगाकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
यूजर ने महिला के व्यवहार पर उठाए सवाल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई भारतीय अप्रवासियों ने घटना को लेकर निराशा जाहिर की और कहा कि किसी देश में अप्रवासी होने पर वह कानून तोड़ने से डरता है. यूजर ने महिला के व्यवहार पर सवाल उठाए. एक यूजर ने आरोपी महिला पर विदेश में भारत का नाम बदनाम करने का आरोप लगाया. यूजर्स ने विदेशों में गरिमा बनाए रखने की अपील की. गौरतलब है कि हाल ही में एक भारतीय छात्र भी टेक्सास में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement