'बस, बस, हो गया...', काशी में पुजारी ने अमित शाह की ऐसी उतारी नज़र कि सीएम योगी को टोकना पड़ा, VIDEO वायरल
काशी के कोतवाल काल भैरव के दर पर पहुंचे अमित शाह की पुजारी ने ऐसी नज़र उतारी कि सीएम योगी को टोकना पड़ गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमूमन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उनके साथ ऐसा कुछ हुआ कि वो ख़बर बन गई. हुआ कुछ ये कि इन दिनों अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे गृह मंत्री शाह सबसे पहले सीधे काशी विश्वनाथ धाम के कोतवाल माने जाने वाले काल भैरव मंदिर गए. यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और आरती में हिस्सा लिया. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. इस दौरान पूजा अर्चना के बाद जैसे ही शाह मंदिर से बाहर निकलते हैं कुछ पुजारी शाह की नज़र उतारने लगते हैं. इतना ही नहीं वो एक बार नहीं, कई बार मोरपंखी डंडी से नज़र उतारते हैं, जिस पर सीएम योगी टोक देते हैं और इशारों में कहते हैं कि बस, बस हो गया…!
योगी जी ने बिल्कुल सही किया, अगर यहां ज्यादा होता तो आने वाले दिनों में इस मंदिर में इस नज़र उतारी का मामला परवान चढ़ जाता.
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) June 24, 2025
मामला है काशी के कालभैरव मंदिर का, जहां पुजारी ने गृहमंत्री अमित शाह की ऐसी नज़र उतारी कि ख़ुद योगी आदित्यनाथ को रोकना पड़ गया, कहा बस! #CMYogi #AmtShah… pic.twitter.com/BZK0ZP9Iai
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित शाह मंदिर परिसर में खड़े हैं और पुजारी एक विशेष मंत्र के साथ उनकी नजर उतार रहे हैं. कहा जा रहा है कि नजर उतारी का ये नजारा देख खुद योगी आदित्यनाथ भी कुछ पलों के लिए वहीं ठिठक गए और हस्तक्षेप कर पुजारी को ऐसा करने से रोका.
‘योगी सिर्फ सीएम नहीं गोरखनाथ पीठ के महंत भी…’
गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिन के दौरे पर सोमवार शाम वाराणसी पहुंचे. एयरपोर्ट पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ और चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इसके बाद सब लोग साथ में सीधे पहुंचे काल भैरव मंदिर.
यहां अमित शाह ने काल भैरव के दर्शन किए और बाहरी बाधा का दूर करने के लिए प्रार्थना की. मान्यता है कि काल भैरव जी के दर्शन के बाद जब नज़र उतारी जाए तो बुरी नज़र से बचा जा सकता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति हर तरह की नकारात्मकता से सुरक्षित रहता है. इसके बाद शाह बाबा विश्वनाथ मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन और पूजा-अर्चना की.
क्यों पहुंचे शाह?
मंगलवार को वाराणसी में अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक हुई. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए.
वहीं छत्तीसगढ़ से आए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप ने बनारस की मशहूर चाट और मिठाई का भी खूब लुत्फ उठाया. डिप्टी सीएम ने तो यहां तक कह दिया कि "बनारस का स्वाद कभी भूल ही नहीं सकते!"