नशे में धुत महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दी कार, काबू करने में अधिकारियों के छूटे पसीने, VIDEO वायरल
तेलंगाना के हैदराबाद में एक महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दी कार, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये मामला तेलंगाना के शंकरपल्ली का है जहाँ महिला को पकड़ कर रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया गया.

तेलंगाना के हैदराबाद से एक बेहद चौकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शराब के नशे में धुत एक महिला ने रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ा दी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को जैसे ही मिली तो उन्होंने मौका पर पहुंच कर महिला को रोकने की कोशिश की, लेकिन महिला ने रेलवे ट्रैक के बीच वाली लाइन पर ही कार को दौड़ा दिया. जिसके चलते बेंगलुरू-हैदराबाद लाइन पर ट्रेनों को रोक दिया गया. थोड़ी देर बाद जब महिला कार को पटरी से नीचे ले गई, जब जाकर हालात सामान्य हुए.
कुछ देर के लिए ट्रेन संचालन रहा ठप
इस घटना ने चलते गुरुवार सुबह इस ट्रैक पर ट्रेन संचालन ठप हो गया था. सोशल मीडिया पर यह मामला खूब वायरल हुआ और रेलवे सुरक्षा व नियंत्रण इंतज़ामों पर सवाल उठे. इसके बाद अधिकारियों ने ट्रैक पर और कड़ी निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया.
रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस की मुस्तैदी से टला बढ़ा हादसा
यह बेहद खतरनाक और गैर-कानूनी कार्य था. अगर अचानक ट्रेन आई होती, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. अच्छी बात ये है कि रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस ने समय रहते संज्ञान लिया और महिला को रोका, जिससे कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ. रेलवे पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और बाद में खुलासा किया कि वह शराब के नशे में थी.