‘घटिया रिपोर्टर…’ क्राउन प्रिंस के सामने पत्रकार ने ऐसा क्या पूछ लिया कि भड़क गए डोनाल्ड ट्रंप? देखें Video
पत्रकारों के सवाल पर अक्सर बिदकने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump एक बार फिर ABC की जर्नलिस्ट मैरी ब्रूस (Mary Bruce) पर भड़क गए. जबकि मैरी ने सवाल Saudi Arabia के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से पूछा था.
Follow Us:
व्हाइट हाउस एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामे का गवाह बना. जब सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed Bin Salman) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप एक महिला पत्रकार पर बुरी तरह भड़क गए. उन्हें घटिया रिपोर्टर तक कह डाला.
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सात साल बाद वॉशिंगटन पहुंचे. जब क्राउन प्रिंस और डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब हुए तो पत्रकारों ने दोनों से कई तीखे सवाल पूछे. ये सवाल एपस्टीन फाइल (Epstein File) से लेकर सऊदी में पत्रकार जमाल खशोगी (Jamal Khashoggi Murder Case) की हत्या से जुड़े थे.
पत्रकार मैरी ब्रूस के किन सवालों पर भड़के ट्रंप?
ABC न्यूज की पत्रकार ने मोहम्मद बिन सलमान से पूछा- खाशोगी का मर्डर हुआ, सऊदी पर भरोसा क्यों करें? इस पर ट्रंप बीच में ही झल्ला गए. ट्रंप ने खाशोगी की हत्या के सवाल को टालते हुए कहा कि वह (जमाल खाशोगी) काफी विवादित थे.
ट्रंप ने कहा, ‘बहुत से लोग उस शख्स (जमाल खाशोगी) को पसंद नहीं करते थे. चाहे उन्हें पसंद करें या ना करें लेकिन ऐसी बातें हो जाती हैं. क्राउन प्रिंस को इसके बारे में कुछ नहीं पता था. हम इस बात को यहीं छोड़ सकते हैं.’ ट्रंप ने कहा, फेक न्यूज, ABC फेक न्यूज, इस बिजनेस में सबसे बुरे संस्थानों में से एक.
ट्रंप ने ये कहते हुए जर्नलिस्ट मैरी ब्रूस को फटकारा कि वो क्राउन प्रिंस को शर्मिंदा कर रही हैं. वो हमारे मेहमान हैं. वहीं, मोहम्मद बिन सलमान ने अपने जवाब में केवल इतना कहा, खाशोगी की हत्या दुखद थी. बिना वजह और गैर-कानूनी तरीके से मारा जाना बहुत दर्दनाक है.
दरअसल, जमाल खाशोगी की हत्या में CIA रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हत्या में सऊदी अरब का हाथ था और सलमान ने ही खागोशी के अपहरण और हत्या को मंजूरी दी थी. वहीं, अमेरिका ने जमाल खाशोगी हत्या मामले में क्राउन प्रिंस के दौरे के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी है.
आपको बता दें कि जमाल खाशोगी (Jamal Khashoggi) सऊदी अरब के जानें-माने पत्रकार और लेखक थे. उन्हें क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के कटु आलोचक माना जाता था. 2017 के बाद जब उन्होंने सऊदी अरब छोड़ दिया. वह वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार थे. आरोप है कि MBS की नीतियों की आलोचना करने के कारण उनकी हत्या की गई.
एपस्टीन फाइल से जुड़े सवाल पर भड़के
मैरी ब्रूस ने व्हाइट हाउस में एपस्टीन फाइल का जिक्र कर माहौल गर्मा दिया. उन्होंने पूछा, एपस्टीन फाइल जारी करने में इतनी देर क्यों हो रही है?
एपस्टीन फाइल्स जारी करने को लेकर हुआ सवाल तो उखड़ गए ट्रंप, पत्रकार को बता दिया घटिया रिपोर्टर और घटिया इंसान, कहा- तुम्हारे सवालों से नहीं, सवाल पूछने के तरीकों से मुझे परेशानी है.#DonaldTrump #ABCReporter #EpsteinFiles pic.twitter.com/4yWuRJl33R
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 20, 2025
इस पर ट्रंप ने गुस्से में कहा, मामला इन फाइलों को जारी करने या नहीं करने का नहीं है. आपका (मैरी ब्रूस) का रवैया बकवास है. मुझे सवाल से नहीं आपके तरीके से परेशानी है. आप एक घटिया रिपोर्टर हैं. आप जिस तरह से सवाल पूछते हैं आप एक घटिया इंसान और घटिया रिपोर्टर हैं.
इससे पहले जब यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के दौरान भी व्हाइट हाउस में दोनों के बीच गर्मा गर्म बहस देखने को मिली थी. उस समय अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस भी उस बहस का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें