VIDEO: शादी के बाद महुआ मोइत्रा का वीडियो वायरल, पति पिनाकी मिश्रा संग किया कपल डांस
TMC की सांसद महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने हाल ही में जर्मनी में एक दूसरे से शादी कर ली. शादी के फोटोज खूब वायरल हुए और अब वायरल हो रहा है महुआ औक पिनाकी का डांस वीडियो.

TMC सांसद महुआ मोइत्रा और वरिष्ठ वकील व पूर्व बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने जर्मनी में एक निजी शादी समारोह में एक-दूसरे से शादी कर ली. इस शादी का एक फ़ोटो खूब वायरल हुआ. लोगों ने दोनों को भर-भर कर बधाईयां दी. लेकिन अब दोनों का एक खास वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले कपल डांस करते नज़र आ रहे हैं.
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की यह जोड़ी राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चित हो गई है. एक ओर जहां ये दोनों राजनीति के अलग-अलग मोर्चों पर सक्रिय रहे हैं, वहीं अब निजी जीवन में भी उनका साथ एक नई शुरुआत का संकेत देता है.
कपल डांस का वीडियो वायरल
वायरलल हुए इस वीडियो में महुआ और पिनाकी मिश्रा एक-दूसरे की के साथ मुस्कुराते और नाचते नजर आ रहे हैं. दोनों का यह प्यारा, भावुक और खुशनुमा पल सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में कपल की गहरी केमिस्ट्री साफ झलक रही है.
महुआ मोइत्रा ने यह खास वीडियो अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर शेयर किया, जिससे उनके फैंस को उनकी शादी की झलक मिली. वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और देखते ही देखते लोगों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां भेजनी शुरू कर दीं.
TMC MP #MahuaMoitra shares video dancing with hubby Pinaki Misra at their wedding ceremony in Germany pic.twitter.com/tpGRzXhPye
— Indrajit Kundu | ইন্দ্রজিৎ (@iindrojit) June 8, 2025
पारंपरिक लुक में नजर आईं महुआ
सिल्की येलो पीच साड़ी…सिर पर मांग टीका…गले में हार..और हाथों में पति का हाथ…महुआ मोइत्रा की इस तस्वीर के आते ही सोशल मीडिया पर Mahua Moitra ट्रेंड करने लगी थीं. TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में 3 मई को ही पिनाकी मिश्रा संग शादी कर ली थी. हालांकि वेडिंग सेरेमनी को प्राइवेट रखा गया. लेकिन तस्वीरें अब सामनें आई हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि पिनाकी मिश्रा कौन हैं जिन्हें महुआ ने अपना जीवनसाथी चुना है.
राजनीति में मजबूत पहचान रखती हैं महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा की बात करें तो 12 अक्टूबर 1974 को असम में जन्मीं महुआ मोइत्रा ने 2010 में राजनीति में कदम रखा था. महुआ ने ममता बनर्जी की पार्टी के साथ राजनीति की शुरुआत की. महुआ मोइत्रा ने न्यूयॉर्क और लंदन में इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम किया है. महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से दो बार सांसद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महुआ मोइत्रा की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई संग भी उनका नाम जुड़ा. बताया गया कि, लगभग तीन साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे. बाद में दोनों के बीच खटास आ गई.
अनुभवी नेता और कानून के जानकार हैं पिनाकी मिश्रा
वहीं पिनाकी मिश्रा का जन्म 23 अक्टूबर 1959 को ओडिशा के पुरी में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ और सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हिस्ट्री में डिग्री ली. 1996 में कांग्रेस से चुनाव जीतने के बाद वह बाद में बीजेडी में शामिल हुए और कई बार पुरी से सांसद चुने गए. संसद की कई महत्वपूर्ण समितियों में वह सदस्य रह चुके हैं और क़ानून, वित्त और रक्षा से जुड़े मामलों में उनका अनुभव गहरा रहा है.