सोनमर्ग में टूरिस्ट स्पॉट पर अचानक आ गया भालू, चारों तरफ मच गई अफरा-तफरी...देखें वीडियो
ये वीडियो जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग का बताया जा रहा है जिसमे भालू बर्फ से ढके एक पहाड़ी के रास्ते से नीचे उतरता हुआ बस्ती के करीब आ गया.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक जंगली भालू को घूमते हुए देखा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, जब भालू बर्फ से ढके एक पहाड़ी रास्ते से नीचे उतरता हुआ बस्ती के करीब आ गया.
स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी इसकी सूचना
स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने तुरंत वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी. भालू की मौजूदगी के चलते कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी रोक दिया गया और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी गई.
वहीं पास के ढाबे में काम करने वाले मोहम्मद इस्माइल ने बताया, “हमने अचानक देखा कि एक बड़ा भालू सड़क पार कर रहा है. पहले तो यकीन नहीं हुआ, लेकिन फिर सब डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.”
भोजन की तलाश में आबादी वाले इलाके में आया भालू
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया. अधिकारियों ने बताया कि यह भालू संभवतः भोजन की तलाश में आबादी वाले इलाके की ओर आ गया था.
वन विभाग के अधिकारी अब्दुल राशिद ने बताया, “हम भालू को वापस जंगल की ओर भगाने की कोशिश कर रहे हैं. इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और कैमरे भी लगाए जा रहे हैं ताकि उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.”
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि गर्मियों के मौसम में सोनमर्ग में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है. ऐसे में वन्यजीवों की गतिविधियां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें