511 फीट तिरंगा कांवड़: देश के जवानों को समर्पित अद्भुत भक्ति यात्रा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 511 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ यात्रा ने भव्य प्रवेश किया. 43 शिव भक्तों ने गंगाजल लेकर पुरा महादेव मंदिर में चढ़ाने का संकल्प लिया.
Follow Us:
सावन मास के कांवड़ मेले में इस बार कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक अनोखी और भव्य कांवड़ यात्रा निकली, जो न केवल भक्तिभाव का प्रतीक है, बल्कि देशभक्ति की मिसाल भी पेश करती है. गुरुवार को दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर 511 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ लेकर पहुंचे शिवभक्तों की टोली ने जैसे पूरे मार्ग पर अपना प्रभाव ही छोड़ दिया.
कावड़ियों ने ये भव्य तिरंगा देश के वीर जवानों को किया समर्पित
यह भव्य तिरंगा कांवड़ देश के वीर जवानों को समर्पित है. इसे मुजफ्फरनगर जनपद के उमरपुर शाहपुर कस्बे के पास के गांव के 43 किसान शिवभक्त मिलकर ला रहे हैं. इस टोली ने अपनी यह यात्रा हरिद्वार से शुरू की, जहाँ से गंगाजल लेकर वे बागपत स्थित पुरा महादेव मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं. वहाँ पहुँचकर शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को जलाभिषेक कर यह यात्रा पूर्ण होगी.
पहली बार बनाई 121 फीट की तिरंगा कांवड़
इस टोली के सदस्य मुकेश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए का कि "हमारी कांवड़ 511 फीट लंबी है, जो देश के जवानों के मान-सम्मान को समर्पित है. यह तिरंगा कांवड़ हमारी भावनाओं का प्रतीक है. हमारी टीम में कुल 43 लोग हैं, जो अधिकतर किसान हैं. हमने यह परंपरा 2017 में शुरू की थी, जब पहली बार 121 फीट की तिरंगा कांवड़ बनाई थी. फिर 2018 में 151 फीट, और अब 2025 में यह 511 फीट तक पहुंच गई है."
उन्होंने ने आगे कहा कि "हर दिन हम 10 से 12 किलोमीटर की यात्रा करते हैं. समय कम है, इसलिए अब हमें रफ्तार भी बढ़ानी होगी. हमारा लक्ष्य शिवरात्रि तक पुरा महादेव पहुँचना है."
यह भी पढ़ें
जहाँ एक ओर ये शिवभक्त अपने आराध्य के प्रति भक्ति भाव से ओतप्रोत हैं, वहीं दूसरी ओर उनका यह कदम देश के जवानों के प्रति सम्मान और आभार का अनूठा उदाहरण है. लोगों की भारी भीड़ इस विशाल तिरंगा कांवड़ को देखने के लिए उमड़ रही है, और यह कांवड़ यात्रा एक चलता-फिरता देशभक्ति और आस्था का संगम बन गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें