अब WhatsApp पर भी सब्सक्रिप्शन! बिना पैसे नहीं मिलेंगे नए फीचर्स
WhatsApp Features: WhatsApp ने इस सब्सक्रिप्शन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि अलग-अलग देशों और बाजारों के हिसाब से इसकी कीमत तय की जा सकती है.
Follow Us:
WhatsApp Features: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. आने वाले समय में WhatsApp यूजर्स को कुछ अतिरिक्त और खास फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है. हालांकि राहत की बात यह है कि WhatsApp के जरूरी और रोज़मर्रा के काम आने वाले फीचर्स जैसे मैसेज भेजना, कॉल करना और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पहले की तरह बिल्कुल मुफ्त रहेंगे. कंपनी का इरादा WhatsApp को पेड ऐप बनाने का नहीं है, बल्कि यूजर्स को चाहें तो कुछ एडवांस और कस्टम फीचर्स लेने का विकल्प देना है.
बीटा वर्जन में मिले सब्सक्रिप्शन के संकेत
WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.26.4.8 में इस नए सब्सक्रिप्शन प्लान से जुड़े संकेत मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप के कोड में पेड फीचर्स से जुड़े कुछ रेफरेंस देखे गए हैं, जिन्हें फिलहाल छिपाकर रखा गया है. यानी अभी यह फीचर न तो आम यूजर्स के लिए है और न ही बीटा यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं. इससे साफ है कि WhatsApp अभी इस पर काम कर रहा है और इसे लॉन्च होने में थोड़ा समय लग सकता है.
धीरे-धीरे हो सकता है सब्सक्रिप्शन का रोलआउट
खबरों के अनुसार, WhatsApp इस नए सब्सक्रिप्शन प्लान को एक साथ सभी यूजर्स के लिए शुरू नहीं करेगा. संभव है कि इसे चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाए. शुरुआत में कुछ यूजर्स को वेटलिस्ट में शामिल होने का मौका मिल सकता है. जब यह फीचर उपलब्ध होगा, तब WhatsApp यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी देगा और यूजर खुद तय कर सकेंगे कि वे इस सब्सक्रिप्शन को लेना चाहते हैं या नहीं। यह पूरी तरह से यूजर की मर्जी पर निर्भर होगा.
कस्टमाइजेशन वाले फीचर्स पर रहेगा फोकस
इस सब्सक्रिप्शन का मुख्य फोकस WhatsApp को ज्यादा पर्सनल और यूजर-फ्रेंडली बनाने पर होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, पेड यूजर्स को कुछ एक्सक्लूसिव स्टिकर पैक्स और नए ऐप थीम्स मिल सकते हैं, जो फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इससे लोग WhatsApp को अपनी पसंद और स्टाइल के हिसाब से सजा-संवार सकेंगे और चैटिंग का अनुभव और मजेदार बन जाएगा.
ज्यादा चैट्स पिन करने की मिलेगी सुविधा
सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ज्यादा चैट्स पिन करने का विकल्प भी मिल सकता है. अभी WhatsApp में सिर्फ तीन चैट्स को ही पिन किया जा सकता है, लेकिन नए प्लान में यह लिमिट बढ़ाई जा सकती है. यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें एक साथ कई जरूरी लोगों या ग्रुप्स से बात करनी होती है.
रिंगटोन और ऐप आइकन बदलने का विकल्प
इसके अलावा, सब्सक्रिप्शन में डेडिकेटेड चैट रिंगटोन और WhatsApp ऐप आइकन को कस्टमाइज करने जैसे फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं. यानी यूजर अपनी पसंद की रिंगटोन सेट कर सकेंगे और फोन पर WhatsApp का आइकन भी बदल पाएंगे, जो अभी तक संभव नहीं है. हालांकि, कंपनी ने यह भी संकेत दिए हैं कि इन फीचर्स में समय के साथ बदलाव किया जा सकता है.
ऐड-फ्री प्लान से बिल्कुल अलग होगा यह सब्सक्रिप्शन
Meta ने साफ किया है कि यह नया सब्सक्रिप्शन उस प्लान से अलग है, जिसमें कुछ देशों में WhatsApp को ऐड-फ्री बनाने की तैयारी की जा रही है. ऐड-फ्री प्लान का मकसद Updates टैब में दिखने वाले विज्ञापनों और प्रमोटेड चैनल्स को हटाना है, जबकि यह नया सब्सक्रिप्शन खास तौर पर एक्स्ट्रा और एडवांस फीचर्स के लिए होगा.
कीमत को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार
फिलहाल WhatsApp ने इस सब्सक्रिप्शन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि अलग-अलग देशों और बाजारों के हिसाब से इसकी कीमत तय की जा सकती है. WhatsApp का यह कदम उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है, जो ऐप को और ज्यादा पर्सनल और एडवांस फीचर्स के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं, जबकि आम यूजर्स बिना किसी शुल्क के WhatsApp का इस्तेमाल पहले की तरह करते रहेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement