Advertisement

iPhone 17 की कीमतें उड़ाएंगी होश! जानें कहां मिलेगी सबसे सस्ती डील

अगर आप iPhone को सबसे कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो अमेरिका, हांगकांग या दुबई सबसे सही जगह हैं. वहां टैक्स कम है या है ही नहीं. वहीं भारत, ब्राज़ील और तुर्की में iPhone खरीदना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है.ध्यान रखें, iPhone हर देश में एक जैसा ही होता है, लेकिन कीमत टैक्स और करेंसी के कारण अलग हो जाती है.

Image Credit: iphone 17 (File Photo)

iPhone 17: Apple हर साल एक ही स्टेज से अपने नए iPhone लॉन्च करता है, लेकिन इसके बावजूद हर देश में इसकी कीमत अलग-अलग होती है. आप सोचेंगे ऐसा क्यों? इसका जवाब है  टैक्स, इम्पोर्ट ड्यूटी और करेंसी रेट. अमेरिका जैसे देशों में iPhone की कीमत बाकी देशों के मुकाबले कम होती है, जबकि भारत, ब्राज़ील और तुर्की जैसे देशों में इसकी कीमत काफी ज्यादा हो जाती है.

अमेरिका में सबसे सस्ता iPhone, क्यों?

iPhone की कीमत तय करते समय अमेरिका को बेस माना जाता है. यानी वहां जो दाम कंपनी बताती है, वहीं से बाकी देशों की कीमतें जोड़ी जाती हैं. अमेरिका में जो कीमत आप देखते हैं, उसमें टैक्स शामिल नहीं होता. कई राज्यों जैसे ओरेगन और डेलावेयर में तो सेल्स टैक्स ही नहीं लगता, इसलिए वहां iPhone और भी सस्ता पड़ता है. इसके अलावा, हांगकांग एक और देश है जहां iPhone सस्ता मिलता है क्योंकि वहां VAT (टैक्स) नहीं लगता. iPhone की कीमत लगभग अमेरिका जैसी ही होती है, इसलिए हांगकांग को भी "iPhone शॉपिंग हब" कहा जाता है.

दुबई और जापान में भी सस्ता मिल सकता है iPhone

दुबई यानी UAE में सिर्फ 5% VAT लगता है और इम्पोर्ट टैक्स भी बहुत कम होता है. इस वजह से यहां भी iPhone की कीमत काफी किफायती रहती है. वहीं जापान में भी कीमतें ठीक-ठाक होती हैं और टूरिस्ट्स को VAT रिफंड की सुविधा मिलती है, जिससे फोन और भी सस्ता हो जाता है.कनाडा और साउथ कोरिया जैसे देशों में भी कीमतें अमेरिका के आसपास ही होती हैं. वहां घूमने आने वाले लोग टैक्स बेनिफिट का फायदा ले सकते हैं.

भारत, ब्राज़ील और तुर्की में iPhone क्यों होता है इतना महंगा?

अब बात करते हैं उन देशों की जहां iPhone खरीदना सबसे महंगा पड़ता है. इसमें सबसे ऊपर आते हैं  भारत, ब्राज़ील और तुर्की. भारत में भले ही अब iPhone बनने लगे हों, लेकिन अभी भी उसके बहुत से पार्ट्स बाहर से आते हैं, जिन पर इम्पोर्ट टैक्स लगता है. इसके साथ-साथ GST और बाकी टैक्स मिलकर कीमत को काफी बढ़ा देते हैं. ब्राज़ील में तो इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर इतने ज्यादा टैक्स लगते हैं कि iPhone की कीमत वहां 40% से 60% तक ज्यादा हो जाती है. वहीं तुर्की में करेंसी की हालत और मल्टी-लेवल टैक्स सिस्टम की वजह से iPhone की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा हो जाती है.

भारत में iPhone खरीदना क्यों है मुश्किल?

भारत में iPhone के Pro और Pro Max जैसे हाई-एंड मॉडल की कीमत 1.5 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है. यही वजह है कि लोग फेस्टिव सीजन का इंतजार करते हैं ताकि बैंक डिस्काउंट, ट्रेड-इन ऑफर और EMI जैसे विकल्पों का फायदा ले सकें.कई बार सेल और ऑफर्स की वजह से कुछ हद तक राहत मिलती है, लेकिन फिर भी भारत में iPhone खरीदना आज भी काफी महंगा सौदा है.

तो iPhone कहां से खरीदना सबसे सस्ता है?

अगर आप iPhone को सबसे कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो अमेरिका, हांगकांग या दुबई सबसे सही जगह हैं. वहां टैक्स कम है या है ही नहीं. वहीं भारत, ब्राज़ील और तुर्की में iPhone खरीदना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है.ध्यान रखें, iPhone हर देश में एक जैसा ही होता है, लेकिन कीमत टैक्स और करेंसी के कारण अलग हो जाती है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →