Advertisement

Service Center: फ़ोन को सर्विस सेंटर पर देने से पहले ध्यान रखें ये बातें, वर्ना झेलनी पड़ सकती है खर्चे की मार....

Service Center: कई बार फ़ोन को 1 या 2 दिन के लिए रखने के लिए भी कहते है। लेकिन ऐसा करना बिलकुल ठीक नहीं है।अगर आप फोन कुछ दिनों के रखते है तो इससे आपका निजी डाटा के खोने का डर रहता है।

15 Jun, 2024
( Updated: 15 Jun, 2024
10:08 PM )
Service Center: फ़ोन को सर्विस सेंटर पर देने से पहले ध्यान रखें ये बातें, वर्ना झेलनी पड़ सकती है खर्चे की मार....
Goggle

Service Center: अगर आप भी महंगा फ़ोन खरीदते है तो एक न एक दिन उसे ख़राब होना ही है।और ख़राब होते ही कई सारी दिक्क़तें फ़ोन में आने लगती है।और फ़ोन में दिक्कत आने से हमें फ़ोन चलाने में परेशानी होती है। वहीं ऐसे में आप इसको तुंरत सर्विस सेंटर पर लें जाते है। लेकिन आपको पता है ऐसा करना कितना खतरनाक हो सकता है। सर्विस सेंटर वाले कुछ घंटो में ठीक कर देते है फ़ोन। कई बार फ़ोन को 1 या 2 दिन के लिए रखने के लिए भी कहते है।लेकिन ऐसा करना बिलकुल ठीक नहीं है।अगर आप फोन कुछ दिनों के रखते है तो इससे आपका निजी डाटा के खोने का डर रहता है। आइए जाने कैसे करें इस परेशानी का हल ....

फोन डेटा को करें चेक 

अगर आप स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर लें जाते है।सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का डाटा चेक करना चाहिए। सेंटर लें जाने से पहले अपने फ़ोन में बैकअप जरूर कर लें।फिर उसके बाद सारे डाटा को फ़ोन में से याद से डिलीट कर दें।क्योकि अगर आपने इसको डिलीट नहीं की तो इसको कोई और इस्तेमाल कर सकता है। आपके निजी लाइफ में हनन डाल सकता है।    

फ़ोन की समस्या की लिस्ट बनाए 

वहीं फ़ोन में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं की पहले लिस्ट बना लें।क्योकि बार बार अगर आप फ़ोन को सर्विस सेंटर लें जाएंगे।तो इससे आपका खर्चा भी बढ़ेगा और आपके फ़ोन की उम्र भी कम हो जाएगी। एक बार में ही फ़ोन में आ रही दिक्कतों की लिस्ट बना कर हमें सर्विस सेंटर जाना चाहिए।  

ध्यान से सिम और मेमोरी कार्ड को निकाले 

हमेशा सर्विस सेंटर पर फ़ोन को देने से पहले हमें हमेशा सिम और मेमोरी कार्ड को ध्यानपूर्वक निकाल लें। क्योकि सर्विस सेंटर पर आपके सिम और फ्रॉड तरीके से इस्तेमाल हो सकता है।और मेमोरी कार्ड की बात करें तो इसमें से आपके जरुरी डाटा निकल सकते है।  

Authorised सेंटर पर ही लें जाएं फ़ोन 

कभी भी अपने फ़ोन को Authorised जगह ही मरम्मत करवाएं। क्योकि जब तक फ़ोन गारंटी में रहता है तब तक फ़ोन के कंपनी पर ही सारी जिम्मेदारी रहती है।अगर आपने अपना फ़ोन किसी और UnAuthorized जगह फ़ोन को ठीक करवाया तो इसकी गारंटी सर्विस सेंटर वाले नहीं लेते। इसलिए आप जब भी फ़ोन रिपेयर करवाओ तब ध्यान रहे है की फ़ोन हमेशा कंपनी की जगह ही रिपेयर करवाएं।   

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें