बिना नेटवर्क के भी करें कॉल! Galaxy S26 में मिलेगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर
Samsung S26: इस बार Galaxy S26 की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यूजर्स को सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी कॉल और मैसेज का विकल्प मिलेगा. इसका फायदा यह होगा कि अगर कोई यात्रा के दौरान नेटवर्क की समस्या में फंस जाए, तब भी SOS या मैसेज भेजा जा सकेगा
Follow Us:
Samsung Galaxy S26: अगले महीने लॉन्च होने वाली सैमसंग की नई फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज से जुड़ी कई लीक्स सामने आ रही हैं. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस बार सैमसंग अपने नए फोन में बड़ी कनेक्टिविटी अपडेट देने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि Galaxy S26 के सभी मॉडल सैटेलाइट-आधारित कम्यूनिकेशन का सपोर्ट करेंगे. इसका मतलब है कि यूजर्स अपने फोन से सैटेलाइट मैसेज, इमरजेंसी कॉल्स और SOS अलर्ट्स जैसी सुविधाएं इस्तेमाल कर सकेंगे, चाहे मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध न हो.
कई स्टैंडर्ड्स का होगा सपोर्ट (Samsung Galaxy S26)
FCC सर्टिफिकेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, आने वाली Galaxy S26 सीरीज स्पेस और नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क से जुड़ी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी. इन दोनों टेक्नोलॉजीज को सैटेलाइट नेटवर्क से जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है. FCC की फाइलिंग में फीचर्स का डिटेल नहीं मिलता, लेकिन तकनीकी जानकारियों से यह साफ होता है कि सैमसंग सैटेलाइट कनेक्टिविटी देने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसका मतलब यह भी है कि यूजर्स को नेटवर्क की दिक्कत में भी मदद मिल सकेगी.
ऐप्पल और गूगल पहले ही दे रहे हैं सैटेलाइट कॉलिंग (Samsung Galaxy S26)
अगर सैमसंग Galaxy S26 में यह फीचर आता है तो कंपनी ऐप्पल और गूगल के साथ इस तकनीक में शामिल हो जाएगी. गूगल ने अपने Pixel 9 स्मार्टफोन में पहले ही सैटेलाइट कॉलिंग और इमरजेंसी टेक्सटिंग का फीचर दिया है. वहीं, ऐप्पल आईफोन 14 सीरीज से ही अपने डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी देती आ रही है. अब सैमसंग भी अपने फ्लैगशिप फोन में यह सुविधा देकर इन दोनों कंपनियों के बराबर खड़ा हो जाएगा.
कब लॉन्च होगी Galaxy S26 सीरीज (Samsung Galaxy S26)
- रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग फरवरी के आखिरी सप्ताह में Galaxy S26 सीरीज को लॉन्च कर सकती है और मार्च से बिक्री शुरू होने की संभावना है.
- Galaxy S26 और Galaxy S26+ मॉडल 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में आएंगे.
- Galaxy S26 Ultra में 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट होंगे.
- तीनों मॉडल ब्लैक, व्हाइट, कोबाल्ट वॉयलेट और स्काई ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हो सकते हैं.
क्या है खास ( Samsung Galaxy S26)
इस बार Galaxy S26 की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यूजर्स को सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी कॉल और मैसेज का विकल्प मिलेगा. इसका फायदा यह होगा कि अगर कोई यात्रा के दौरान नेटवर्क की समस्या में फंस जाए, तब भी SOS या मैसेज भेजा जा सकेगा. इसके अलावा स्टोरेज और कलर ऑप्शन भी काफी आकर्षक रखे गए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement