Advertisement

अगर हो गया है आपका Instagram ID ब्लॉक, जानिए कैसे करें तुरंत ठीक

How to Recover Instagram ID: अगर आपकी भी इंस्टाग्राम ID किसी कारणवश बंद हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ स्मार्ट ट्रिक्स बताने जा रहे है।
अगर हो गया है आपका Instagram ID ब्लॉक, जानिए कैसे करें तुरंत ठीक
Photo by:  Google

How to Recover Instagarm ID:  आज के समय में इंस्टाग्राम सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं बल्कि लोगों के लिए एक डिजिटल पहचान बन चुका है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इंस्टाग्राम अकाउंट बंद या डिसेबल हो जाता है , जिससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है।  वहीं अगर आपकी भी इंस्टाग्राम ID किसी कारणवश बंद हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ स्मार्ट ट्रिक्स बताने जा रहे है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से 

इंस्टाग्राम से डायरेक्ट रिकवरी के लिए करे अपील

अगर आपका अकाउंट बंद हो गया है , तो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम की हेल्प सेंटर वेबसाइट पर जाकर रिकवरी अपील करनी होगी। 

  1. रिकवरी अपील करने के ये है steps
  2. Instagram हेल्प सेंटर पर जाए 
  3. My Instagram Account has been Disabled ऑप्शन चुनें
  4. अपना अकाउंट डिटेल्स ( यूजरनेम , इमेल्स , फ़ोन नंबर ) भरें।
  5. बंद होने का कारण चुनें और अपील सबमिट करें।
  6. इसके बाद कुछ ही दिनों में आपको इंस्टाग्राम की टीम से एक ईमेल मिलेगा, जिसमे आकउंट रिस्टोर से जुडी जानकारी दी जाएगी।  

ईमेल या फिर OTP की मदद से अकाउंट से मिलेगा रिकवर 

  1. वहीं अगर आपको इंस्टाग्राम के लॉगिन में हो रही है परेशानी , तो आप ईमेल या फिर फ़ोन नंबर की मदद से रिकवरी कर सकते है। 
  2. सबसे पहले आप Instagram ऐप खोले और Forget Password विकल्प पर क्लिक करें। 
  3. फिर अपना यूजर नेम , ईमेल और मोबाइल नंबर डाले। 
  4. फिर इसके बाद इंस्टाग्राम आपको  OTP या पासवर्ड रिसेट लिंक भेजेगा। 
  5. फिर नया पासवर्ड सेट करके लॉगिन करें। 
  6. फेसबुक लिंक्ड अकाउंट से लॉगिन करें।  
  7. वहीं अगर आपका इंस्टाग्राम Facebook से लिंक है ,तो आप फेसबुक अकाउंट के जरिए लॉगिन करके आसानी से अकाउंट रिकवर कर सकते है।  

कैसे करें ?

Instagram लॉगिन पेज पर जाएं। 

Log in with Facebook ऑप्शन चुनें। 

अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करें और इंस्टाग्राम रिकवर करें। 

Instagram Support team से सीधे संपर्क करें

इंस्टाग्राम ऐप खोले और Help ऑप्शन में जाएं। 

Report a Problem चुनें और अपनी परेशानी विस्तार से बिताएं। 

कुछ दिनों में आपको इंस्टाग्राम की सपोर्ट टीम से जवाब मिलेगा। 

Advertisement

Related articles

Advertisement