Advertisement

'मैं गांव का आदमी हूं, मुझे अंग्रेजी समझ नहीं आती...', छात्रा की इंग्लिश सुन शिक्षा मंत्री हुए हैरान, पकड़ लिए अपने कान

जनसुनवाई में मौजूद छात्रा दामिनी हाडा ने जैसे ही बातचीत करनी शुरू की, शिक्षा मंत्री हैरान रह गए. दरअसल दामिनी हाडा ने शिक्षा मंत्री से अंग्रेजी में बातचीत करनी शुरू कर दी जिसे सुनते ही उन्होंने हंसते हुए अपने कान पकड़े और हाथ जोड़कर पहले तो दामिनी का अभिवादन किया फिर मुस्कराते हुए कहा, 'मैं तो गांव का आदमी हूं, मुझे अंग्रेजी समझ में नहीं आती.'

बारां दौरे पर निकले राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने जिला परिषद सभागार में खुली जनसुनवाई की. इस जनसुनवाई के दौरान लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएँ बताई जिनके वो समाधान बता रहे थे. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने शिक्षा मंत्री को अपने कान पकड़ने पर मजबूर कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

जनसुनवाई में मौजूद छात्रा दामिनी हाडा ने जैसे ही बातचीत करनी शुरू की, शिक्षा मंत्री हैरान रह गए. दरअसल दामिनी हाडा ने शिक्षा मंत्री से अंग्रेजी में बातचीत करनी शुरू कर दी जिसे सुनते ही उन्होंने हंसते हुए अपने कान पकड़े और हाथ जोड़कर पहले तो दामिनी का अभिवादन किया फिर मुस्कराते हुए कहा, 'मैं तो गांव का आदमी हूं, मुझे अंग्रेजी समझ में नहीं आती. आप अपना सवाल हिंदी में पूछें.' इस बात पर छात्रा ने तुरंत पूछा, 'लेकिन आप तो शिक्षा मंत्री हैं?' 

दामिनी ने शिक्षा मंत्री से कहा, 'मैं छात्रों की परेशानियों को यहां रखने आई थी. सक्षम माता-पिता अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेज देते हैं. लेकिन गरीब बच्चे सरकारी स्कूलों में जाते हैं. सरकारी स्कूलों में पूरी सुविधाएं नहीं मिलती हैं. बच्चों का भविष्य बेहतर हो ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार के पास क्या योजनाएं हैं.'

छात्रा के सवाल का शिक्षा मंत्री ने दिया क्या जवाब?

दामिनी के इस सवाल पर मदन दिलावर ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा की सरकारी स्कूलों में भी अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है. यहां भी प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. उन्होंने आगे कहा की, 'प्राइवेट स्कूलों में चमक-धमक बहुत होती है और इसके लिए वो मोटी फीस लेते हैं. जबकि, सरकारी स्कूलों में किताबें और पढ़ाई मुफ्त में होती है.' उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना एक तरह का फैशन बन गया है.

शिक्षा मंत्री और छात्रा के बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →