Advertisement

‘हमारे पास फालतू टाइम है क्या…’ खेल महोत्सव में लेट पहुंचे BJP सांसद तो छात्राओं का फूटा गुस्सा, देखें Video

MP में BJP सांसद वीडी शर्मा को छात्राओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा. छात्राओं को सांसद जी का इंतजार करते-करते सुबह से शाम हो गई थी. फिर क्या था उनका गुस्सा माननीय पर फूट पड़ा.

‘हमारे पास फालतू टाइम है क्या…’ खेल महोत्सव में लेट पहुंचे BJP सांसद तो छात्राओं का फूटा गुस्सा, देखें Video

सांसद जी का टाइम, टाइम.. आम लोगों का टाइम कुछ भी नहीं… मध्य प्रदेश के छतरपुर में BJP सांसद ने छात्राओं को इंतजार कराया तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. फिर तो माननीय हाथ जोड़ने लगे, छात्राओं को मनाने में जुट गए. 

ये वाकया छतरपुर के चंदला का है. जहां सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम में BJP सांसद वीडी शर्मा देरी से पहुंचे. जबकि वह इस समारोह के मुख्य अतिथि थे. खेल ग्राउंड में छात्राओं को सुबह 9-10 बजे ही बुला लिया. भूखी प्यासी छात्राएं ग्राउंड पर इंतजार करती रहीं लेकिन सांसद जी पहुंचे शाम 3 बजे पहुंचे. सांसद की इस लेटलतीफी से छात्राएं नाराज हो गईं और उन्होंने वीडी शर्मा का अभिवादन तक नहीं स्वीकार किया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. 

देखें वीडियो 

वीडियो में देख सकते हैं सांसद वीडी शर्मा हाथ जोड़ते हुए ग्राउंड पर पहुंचते हैं. वह सभी खिलाड़ी छात्राओं से मिलते हुए हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं. तभी एक खिलाड़ी ने कहा- नमस्ते तो ठीक है, हम इतनी देर से इंतजार कर रहे हैं. हमारे पास फालतू टाइम है क्या?

छात्रा की बात सुन सांसद जी समझ जाते हैं नाराजगी भारी है. हालांकि वीडी शर्मा मुस्कुरा देते हैं और छात्रा को दुलारते हुए उसे गले लगाकर मनाने की कोशिश करते हैं. फिर सभी छात्राओं से पूछते हैं, कौनसा गेम है, कबड्डी? छात्राएं कहती हैं- नहीं हॉकी? इस पर वीडी शर्मा कहते हैं वैरी गुड. हालांकि इससे भी खिलाड़ियों को गुस्सा कम नहीं हुआ, सभी ने एक साथ BJP सांसद को उलाहना देते हुए कहा, सर हम सुबह से खड़े हैं यहां. 

BJP सांसद से छात्राओं की शिकायत का वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि नेताओं को आम आदमी के समय की कोई कद्र नहीं है. किसी ने लिखा, पब्लिक का टाइम भी कीमती होता है. एक यूजर ने छात्राओं की तारीफ करते हुए लिखा, लड़की जागरुक है. 

सांसद वीडी शर्मा ने दी सफाई

यह भी पढ़ें

वहीं, इस मामले में सांसद वीडी शर्मा की ओर से भी सफाई आई है. उन्होंने कहा, कंफ्यूजन की वजह से छात्राओं को इतना इंतजार करना पड़ा. कार्यक्रम में वीडी शर्मा को 2 बजे बुलाया गया था. जबकि छात्राओं को सुबह 10 बजे ही बुला लिया गया. ऐसे में उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. वीडी शर्मा ने कहा, खेल खत्म होने के बाद हो सकता है मुख्य अतिथि से मिलने के लिए छात्राओं को रोक दिया गया हो. गौरतलब है कि ‘सांसद खेल महोत्सव’ PM मोदी के खेलो इंडिया अभियान का हिस्सा है. फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग स्तर पर खेल अभियान चलाए जा रहे हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें