दिल्ली-जैसलमेर रूट पर दौड़ेगी 'स्वर्णनगरी एक्सप्रेस', रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, राजस्थान-हरियाणा के कई शहरों को होगा फायदा
Swarn Nagri Express: यह ट्रेन दिल्ली के शकूर बस्ती से जैसलमेर तक चलेगी और यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित सफर देगी. रेल मंत्री ने बताया कि आने वाले समय में जैसलमेर से और भी नई ट्रेनें चलाई जाएंगी.
Follow Us:
Swarn Nagri Express: थार रेगिस्तान की खूबसूरत स्वर्णनगरी जैसलमेर को आखिरकार दिल्ली से सीधी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिल गई है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन से नई दैनिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन का नाम ‘स्वर्णनगरी एक्सप्रेस’ रखा गया है. यह ट्रेन दिल्ली के शकूर बस्ती से जैसलमेर तक चलेगी और यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित सफर देगी. रेल मंत्री ने बताया कि आने वाले समय में जैसलमेर से और भी नई ट्रेनें चलाई जाएंगी. इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि व्यापार और रोजाना आने-जाने वाले लोगों को भी फायदा होगा. राजस्थान में रेलवे से जुड़ी लगभग 55 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं, जिन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है.
रेल मंत्री का बयान: पर्यटन और यात्रियों के लिए बड़ी राहत
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जैसलमेर जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल को दिल्ली से जोड़ना उनकी प्राथमिकता में था.उन्होंने कहा कि स्वर्णनगरी एक्सप्रेस जैसलमेर की संस्कृति और विरासत को देशभर से जोड़ने का काम करेगी. यह ट्रेन गाड़ी संख्या 12249/12250 के रूप में चलेगी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की सिफारिश पर इसका नाम तय किया गया है .रेलवे बोर्ड ने 22 नवंबर को इसकी मंजूरी दी थी और अब इसका रोजाना संचालन शुरू हो गया है. यह ट्रेन उन यात्रियों की भी वर्षों पुरानी मांग पूरी करती है, जिन्हें कम ट्रेनों के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी.
राजस्थान के बार्डर इलाके रेल से और होंगे मज़बूत
कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में रेल लाइन का विस्तार सिर्फ विकास ही नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा रणनीति का भी अहम हिस्सा है. तेज रेल कनेक्टिविटी से सेना की तैनाती, जरूरी सामान की सप्लाई और राहत कार्य तेजी से पहुंच सकेंगे. राजस्थान में फिलहाल 85 रेलवे स्टेशनों को नई सुविधाओं और आधुनिक डिजाइन के साथ विकसित किया जा रहा है. यह पूरे क्षेत्र में यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर-दिल्ली रूट पर नई ट्रेन स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस की दी सौगात, सीमावर्ती क्षेत्रों को रेल लाइन से जोड़कर देश की सुरक्षा को मजबूत करने पर रेलवे का फोकस. सुनिए रेल मंत्री ने क्या कहा.#IndianRailways #AshwiniVaishnaw | @AshwiniVaishnaw | @gssjodhpur |… pic.twitter.com/OwzUdvoPpE
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 29, 2025
ट्रेन का समय और किन स्टेशनों पर रुकेगी
स्वर्णनगरी एक्सप्रेस शकूर बस्ती से रोजाना शाम 5:10 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 9:00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वापसी यात्रा जैसलमेर से शाम 5:00 बजे शुरू होगी और अगली सुबह 9:30 बजे शकूर बस्ती पहुंचेगी.
रास्ते में यह ट्रेन दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, फलोदी जैसे कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी. सुपरफास्ट होने की वजह से पूरी यात्रा 16 घंटे में पूरी हो जाएगी, जो पहले की तुलना में काफी कम समय है. रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन की बुकिंग शुरू होते ही यात्रियों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
कोच और सुविधाएं
इस ट्रेन में कुल 16 एलएचवी कोच लगाए गए हैं. इसमें - 1 फर्स्ट एसी कोच 1 सेकंड एसी कोच 2 थर्ड एसी कोच 6 स्लीपर कोच 4 जनरल कोच 1 पावर कार और 1 गार्ड कोच...यात्रियों को हर क्लास की सुविधा मिल सके, इसके लिए अलग-अलग कोच का इंतज़ाम किया गया है। उद्घाटन के बाद, ट्रेन की नियमित सेवा 1 दिसंबर से शुरू होगी
राजस्थान में चल रही बड़ी रेलवे परियोजनाएं
रेल मंत्री ने बताया कि राजस्थान में रेलवे को आधुनिक और तेज बनाने के लिए राज्यभर में 55 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं। हाल ही में कई नई ट्रेनें चलाई गई हैं, जिनमें -
दिल्ली -जोधपुर वंदे
भारत
दिल्ली - बीकानेर वंदे भारत
अजमेर - दरभंगा अमृत भारत
चंडीगढ़ - उदयपुर एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें
जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके साथ ही जैसलमेर से नई ओवरनाइट एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेनें भी जल्द शुरू की जाएंगी. सीमा सुरक्षा और विकास के लिए भी महत्वपूर्ण कदम.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें