मुफ्त, डिजिटल और सेफ… मान सरकार ने पंजाब में बदला सफर का एक्सपीरियंस, बस सेवा और टर्मिनल को बनाया मॉर्डन

पंजाब में बस सेवा डिजिटल और आधुनिक हो गई. जहां QR से पेमेंट, ऑनलाइन टिकटिंग और नई अत्याधुनिक बसों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अर्थ ही बदल दिया. 1279 नई बसों के साथ 5 शहरों में टर्मिनल अपग्रेड होंगे.

Author
31 Jan 2026
( Updated: 31 Jan 2026
01:28 PM )
मुफ्त, डिजिटल और सेफ… मान सरकार ने पंजाब में बदला सफर का एक्सपीरियंस, बस सेवा और टर्मिनल को बनाया मॉर्डन

आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली में महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए फ्री बस की सुविधा शुरू की थी. अब पंजाब में भी लंबे समय से यह सुविधा मिल रही है, जिससे वर्किंग महिलाओं की अच्छी खासी बचत हो रही है.

महिलाएं हर दिन 50 से 100 रुपया किराया बचा रही हैं. महीने की बचत 1500-3000 रुपए और साल भर 20,000-25,000 रुपये की बचत महिलाओं को हो रही है. जिससे उनके बाकी खर्चे कम हो रहे हैं. इस बचत से वह अपने ही खरीदारी, बच्चों की फीस और जरूरी साधन उपलब्ध करवा रही हैं. 

मुफ्त सफर के साथ सुरक्षा की गारंटी

फिलहाल पंजाब में 2,267 बसें चल रही हैं जिनमें PUNBUS की 1,119 और PRTC की बाकी बसें हैं. इन सभी में महिलाओं को फ्री ट्रैवल मिल रहा है. इसके साथ ही सरकारी बसों में सफर करने से महिलाओं की सेफ्टी भी बेहतर होगी. सभी बसों में CCTV कैमरे लगे है और GPS ट्रैकिंग है. इन सुविधाओं के चलते महिलाओं की राइडरशिप में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

प्रदूषण मुक्त नई बसें ला रही पंजाब सरकार

अब पंजाब सरकार 1,279 नई बसें ला रही है. इनमें से 796 बसें खरीदी जाएंगी और 483 लीज पर ली जाएंगी. PUNBUS को 602 नई बसें मिलेंगी यानी कुल 1,721 हो जाएंगी. PRTC को 670 नई बसें मिलेंगी. इन बसों में और भी बेहतर सुविधाएं होंगी - व्हीलचेयर एक्सेस, BS-VI इंजन जिससे प्रदूषण कम होगा, LED लाइट्स, फायर डिटेक्शन सिस्टम और आधुनिक सेफ्टी फीचर्स. 

साथ ही डिजिटल टिकटिंग सिस्टम भी आ रहा है. अब मोबाइल ऐप से घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे, बस का लाइव लोकेशन देख सकेंगे कि बस कहां है और कितनी देर में आएगी. QR कोड, UPI, कार्ड से पेमेंट हो सकेगा. लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, महिलाओं को स्मार्ट कार्ड से फ्री ट्रैवल जारी रहेगा. 

PPP मॉडल से आधुनिक हो रहे टर्मिनल

बसों के साथ-साथ बस टर्मिनलों को भी अपग्रेड किया जा रहा है. परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के अनुसार, लुधियाना, जालंधर, संगरूर, पटियाला और बठिंडा के बस टर्मिनलों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत आधुनिक बनाया जाएगा. इन टर्मिनलों पर रोजाना लाखों लोग आते-जाते हैं. सिर्फ लुधियाना और जालंधर में ही 75,000 से 1 लाख यात्री रो सफर करते हैं, जबकि पटियाला और बठिंडा में रोज़ाना 50,000 यात्री आते है. 

आधुनिक टर्मिनल का रोडमैप

इन सुविधाओं से लैस होंगे नए टर्मिनल 

नए टर्मिनलों में बेहतर वेटिंग एरिया, साफ सुथरे शौचालय, अच्छी लाइटिंग, ढांचागत पार्किंग सिस्टम और सुरक्षित बोर्डिंग व्यवस्था होगी. इसके साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बाधारहित पहुंच की व्यवस्था होगी. टर्मिनलों में दुकानें, ऑफिस और अन्य सुविधाएं भी होंगी, जिससे ये सिर्फ बस टर्मिनल नहीं बल्कि शहरी हब बन जाएंगे. 

आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार महिलाओं और आम जनता की सुविधा के लिए लगातार काम कर रही है. फ्री बस सेवा से लेकर 1,279 नई आधुनिक बसें और पांच शहरों में टर्मिनलों का आधुनिकीकरण दर्शाता है कि यह पहल महिलाओं की आज़ादी और आर्थिक सशक्तिकरण का जरिया है. AAP सरकार का वादा  है कि हर महिला और हर नागरिक तक सस्ती, सुरक्षित और आधुनिक बस सेवा पहुंचे. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब का सार्वजनिक परिवहन देश में नया मानक स्थापित कर रहा है. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें