पंजाब : अबोहर में कपड़ा व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पंजाब में कपड़ा कारोबारी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है.
Follow Us:
पंजाब में फाजिल्का के अबोहर में सोमवार सुबह एक कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. तीन बदमाशों ने व्यवसायी और वीयरवैल शोरूम के संचालक जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा पर शोरूम के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. शोरूम के कर्मचारियों ने घायल कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस घटना के बाद शहर के व्यापारियों में रोष है.
तीन बदमाशों ने कारोबारी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, कारोबारी संजय वर्मा सुबह अपनी कार से शोरूम पहुंचे. गाड़ी से उतरते ही पैदल आ रहे तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए. आसपास एकत्र हुए लोगों और शोरूम के कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने बरामद की हमलावरों की बाइक
इधर, सूचना मिलते ही एसएसपी गुरमीत सिंह, एसपीडी बलकार सिंह, एसपीएच मुख्तयार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि उनकी कार पर करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई. चार खोखे कार के शीशे पर और चार बाहर गिरे हुए मिले. जांच पड़ताल के दौरान एक लावारिस बाइक भी शोरूम से कुछ दूरी पर सरकारी अस्पताल की तरफ जाने वाली संकरी गली में मिली, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह बाइक हमलावरों की ही है.
घटना के बाद व्यापारियों में शोक की लहर
घटना की सूचना फैलते ही पूरे शहर के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई और उनमें रोष है. पूर्व विधायक अरुण नारंग, विधायक संदीप जाखड़, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश सतीजा, राकेश कलानी सहित अन्य व्यापारी अनिल नागौरी शोरूम के बाहर पहुंच गए और घटना पर शोक जताया. इस घटना के रोष स्वरूप सोमवार को आसपास का पूरा बाजार बंद रहा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement