Advertisement

LPG Price Cut: सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, देखें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई समेत कई शहरों के नए रेट्स

LPG Cylinder Rate: 1 दिसंबर 2025 से देशभर में LPG सिलेंडर की कीमतें घटा दी गई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले सिलेंडर पर राहत दी है

Image Source: Social Media

LPG Cylinder Price: साल का आखिरी महीना दिसंबर 2025 आज से शुरू हो गया है और इस महीने की शुरुआत ही एलपीजी यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर के साथ हुई है. 1 दिसंबर 2025 से देशभर में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें घटा दी गई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले सिलेंडर पर राहत दी है.अब दिल्ली और कोलकाता में ये सिलेंडर 10 रुपये सस्ता, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं घरेलू इस्तेमाल वाले 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमतें इस बार भी नहीं बदलीं.

1 दिसंबर से नई कीमतें

IOCL की वेबसाइट के अनुसार, 1 दिसंबर से नई कीमतें इस तरह हैं:

दिल्ली: 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1590 रुपये (पहले 1600 रुपये नहीं था?)
कोलकाता: 19 किलो 1684 रुपये (पहले 1694 रुपये)
मुंबई: 19 किलो 1531 रुपये (पहले 1542 रुपये)
चेन्नई: 19 किलो 1739 रुपये (पहले 1750 रुपये)

इन बदलावों से व्यवसायिक गैस सिलेंडर के इस्तेमाल में थोड़ी राहत मिलेगी.

खुशखबरी! फिर घट गए LPG सिलेंडर के दाम, जानें अब आपके शहर में कितने में मिलेगा

नवंबर में भी हुई थी कीमतों में कटौती

ये पहली बार नहीं है जब कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं. नवंबर 2025 में भी कीमतों में कटौती की गई थी. उदाहरण के लिए:

दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 1595.50 रुपये से घटकर 1590 रुपये हुआ.
कोलकाता में 1700.50 रुपये से 1694 रुपये.
मुंबई में 1547 रुपये से घटकर 1542 रुपये.
चेन्नई में 1754.50 रुपये से घटकर 1750 रुपये.

इस तरह लगातार दूसरे महीने कीमतों में कमी की गई है.

लखनऊ और पटना में रेट्स

देश के अन्य शहरों में 1 दिसंबर के रेट्स कुछ इस प्रकार हैं:

पटना (बिहार): 14 किलो वाला सिलेंडर 951 रुपये, 19 किलो 1843.50 रुपये
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): 14 किलो सिलेंडर 890.50 रुपये, 19 किलो कॉमर्शियल सिलेंडर 1703 रुपये
भोपाल (मध्य प्रदेश): 14 किलो सिलेंडर 858.50 रुपये, 19 किलो कॉमर्शियल 1607.50 रुपये
इससे स्पष्ट है कि कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें शहर के हिसाब से अलग-अलग हैं.

घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर

जहां कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम हर महीने बढ़ते या घटते रहते हैं, वहीं घरेलू 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमतें लगातार अप्रैल 2025 के स्तर पर बनी हुई हैं.1 दिसंबर को घरेलू सिलेंडर के रेट्स इस प्रकार हैं:- 

दिल्ली: 853 रुपये
कोलकाता: 879 रुपये
मुंबई: 852 रुपये
चेन्नई: 868 रुपये

इसका मतलब है कि घरेलू यूजर्स को इस महीने कोई बदलाव नहीं मिलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →