काशी विश्वनाथ मंदिर बना प्लास्टिक फ्री जोन, इस्तेमाल होंगी बांस की टोकरियां, जारी हुआ सख्त आदेश
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में एक पहल की गई है. अब से किसी भी तरह का प्लास्टिक पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है. श्री काशी विश्वनाथ धाम को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित किया.
Follow Us:
पर्यावरण को दूषित करने में प्लास्टिक की बड़ी भूमिका रही है. सामान के परिवहन के लिए इसका व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है, लेकिन इसे लापरवाही से इधर-उधर फेंकने से प्रदूषण फैलता है. मंदिरों में भी, प्रवेश के साथ ही लोग अक्सर गर्भगृह में प्लास्टिक की वस्तुएं फेंक देते हैं.
इन परिस्थितियों को देखते हुए, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में एक विशेष पहल की गई है. अब से किसी भी प्रकार का प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और श्री काशी विश्वनाथ धाम को औपचारिक रूप से प्लास्टिक-मुक्त परिसर घोषित किया गया है.
द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दुनिया भर से सनातन धर्म से जुड़े लोग अपार आस्था के साथ पहुंचते हैं. दिसंबर 2021 में काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद, लोग इसके नए स्वरूप को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते रहे हैं. स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
अब लागू हुआ 2024 में लिया गया निर्णय
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने इस फैसले को लेकर बताया कि यह निर्णय दिसंबर 2024 को ही ले लिया गया था, जब बोर्ड की बैठक विश्वनाथ मंदिर में हुई थी. इसमें यह स्पष्ट हो गया था कि मंदिर को पूर्णतया प्लास्टिक प्रतिबंधित क्षेत्र बनाना है जिसे लेकर लगातार कवायत की जा रही थी, महाकुंभ में भी लोगों को जागरूक करने के साथ सावन के महीने में प्लास्टिक के पात्र अन्य चीजों को मंदिर में लाने से रोका गया था. सावन खत्म होने के बाद मंदिर में इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार 11 अगस्त से मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित करते हुए प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है.
प्लास्टिक का सामान होगा प्रतिबंधित
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आगे कहा कि बताया कि धाम परिसर में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक लेकर प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा. प्लास्टिक की टोकरी, प्लास्टिक लोटा इत्यादि सामग्री के साथ भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. मंदिर न्यास निरंतर 1 माह से अभियान चलाकर प्लास्टिक मुक्ति के प्रयास कर रहा है. दिनांक 7 अगस्त, 2025 को प्लास्टिक मुक्त धाम पहल के अंतर्गत मंदिर न्यास, स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक नीलकंठ तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद कनकलता तिवारी एवं अन्य कई सभा सदगण ने मंदिर परिसर के दुकानदारों को पारंपरिक एवं पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों के उपयोग हेतु प्रेरित किया गया था.
बांस की टोकरियों का होगा इस्तेमाल
11 अगस्त को बांस की टोकरियां और स्टील के लोटे वितरित किए गए. जानकारी देते चलें कि प्लास्टिक मुक्त धाम अभियान के अंतर्गत, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से 12 जुलाई 2025 से एक व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अभियान के तहत नगर निगम, वाराणसी ने श्रावण मास के अवसर पर प्लास्टिक मुक्त अभियान यात्रा का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा गेट नंबर 4 पर स्वागत किया. नगर निगम, वाराणसी की जन-जागरूकता यात्रा के अंतर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया गया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement