'अजित दादा के परिवार के साथ हमेशा खड़ा हूं...', सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने पर CM फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र की राजनीति में सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने की चर्चाओं पर फडणवीस ने कहा, 'हम अजित पवार के परिवार और NCP के साथ खड़े हैं और राकांपा के फैसले का समर्थन करेंगे.'

'अजित दादा के परिवार के साथ हमेशा खड़ा हूं...', सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने पर CM फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया
Devendra Fadnavis (File Photo)

महाराष्ट्र में दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाओं ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

हम हमेशा साथ हैं: देवेंद्र फडणवीस, सीएम 

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि बीजेपी, अजित पवार के परिवार और राकांपा के किसी भी निर्णय का समर्थन करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि, 'राकांपा उपमुख्यमंत्री पद के लिए जो भी फैसला लेगी, सरकार और बीजेपी उस फैसले का समर्थन करेंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि 'हम अजित दादा के परिवार और NCP के साथ खड़े हैं.'

आज उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी सुनेत्रा पवार

सुनेत्रा पवार शनिवार को महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं. इस कदम को राजनीतिक विश्लेषकों ने संवेदनशील और महत्वपूर्ण बताया है, क्योंकि यह राज्य में स्थिरता और संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत संकेत है. जब पत्रकारों ने पूछा कि वित्त मंत्रालय का प्रभार किसके पास होगा और बजट कौन पेश करेगा, तो फडणवीस ने बताया कि अजित पवार ने बजट की काफी तैयारी पहले ही कर ली थी. उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर ध्यान देंगे और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करके अंतिम निर्णय लेंगे.

बारामती में हुआ था प्लेन क्रैश 

जानकारी देते चलें कि पुणे जिले के बारामती में बुधवार को हुए विमान हादसे में अजित पवार और चार अन्य लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बृहस्पतिवार को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान कॉलेज मैदान में हजारों लोगों और प्रमुख राजनेताओं की उपस्थिति में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दुखद घटना के बाद राज्य में राजनीतिक और भावनात्मक माहौल दोनों ही संवेदनशील हो गए हैं.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने से न केवल राकांपा का संतुलन बना रहेगा, बल्कि दिवंगत नेता अजित पवार के योगदान और उनके परिवार के सम्मान को भी न्याय मिलेगा. महाराष्ट्र की राजनीति फिलहाल इस बदलाव की ओर ध्यान केंद्रित किए हुए है और आने वाले दिनों में इसे लेकर और स्पष्टता मिलने की उम्मीद है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें