हरियाणवी मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या, नहर में मिला शव
हरियाणवी एल्बम में मॉडल रही शीतल का शव एनसीआर वाटर चैनल में मिला. मॉडल की गला रेतकर हत्या की गई है. छानबीन करने पर शीतल का शव नहर में उसके पुरुष मित्र की कार में मिला. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Follow Us:
हरियाणा से एक हाई प्रोफाइल मर्डर का मामले प्रकाश में आया है. यहां फेमस मॉडल और पानीपत की रहने वाली शीतल के बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. रविवार की देर रात मॉडल का शव खरखौदा में खांडा व झरोठी गांव के बीच एनसीआर वाटर चैनल में मिला. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
हरियाणवी एल्बम में मॉडल रही शीतल, पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली थीं. फिलहाल वो पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थीं. रविवार को ही मृतका शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रीयल थाने में शीतल की गुमशुगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. बताया जा रहा है कि शीतल अपनी शूटिंग पर गई थी, जहां पर उसका पुरुष मित्र पहुंच गया और उसके साथ मारपीट की, जिसके बारे में शीतल ने अपनी बहन को कॉल कर बताया था, वहीं कुछ देर में घर आने की बात कही थी. पर काफ़ी वक़्त बीत जाने के बाद जब शीतल घर नहीं लौटी तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. छानबीन करने पर शीतल का शव नहर में उसके पुरुष मित्र की कार में मिला.
खरखौदा पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास में थी. थाना प्रभारी प्रेम का कहना है कि पानीपत से युवती की गुमशुदगी का पता चला है, शिकायत दर्ज कराने वाली युवती नेहा से संपर्क किया जा रहा है, प्रथम दृष्टा में मृतक का शीतल के रूप में पहचान हुई है. पानीपत से परिवार आकर इसकी पुष्टी करेगा. वहीं सोनीपत एसीपी हेडक्वार्टर अजीत सिंह ने बताया, "हमें नहर में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव की पहचान के दौरान पता चला कि पानीपत में शीतल नाम की महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement