लालू परिवार में आई खुशखबरी, दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, राजश्री ने दिया बेटे को जन्म
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है. यह दूसरा मौका है जब तेजस्वी पिता बने हैं.
Follow Us:
लालू परिवार, जो इस वक्त तेजप्रताप यादव के मामले की वजह से बवंडर से गुजर रहा है, उस परिवार में मंगलवार की सुबह किलकारियां गूंजी हैं. इस बात की जानकारी तेजस्वी यादव ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.
दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है. तेजस्वी ने खुद इसकी जानकारी साझा की है.
कोलकाता के एक अस्पताल में राजश्री ने बेटे को जन्म दिया. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- गुड मॉर्निंग! इंतजार अब खत्म हो गया. हमारे छोटे बच्चे के जन्म की सूचना देते हुए हम बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं.
दिसंबर 2021 में तेजस्वी-राजश्री ने रचाई शादी
इससे पहले 2023 में राजश्री ने बेटी को जन्म दिया था. बता दें कि साल 2021 के दिसंबर में तेजस्वी ने राजश्री से विवाह रचाया था. नई दिल्ली में हुए इस विवाह समारोह ने काफी चर्चा बटोरी थी. तेजस्वी और राजश्री की लव मैरिज हुई थी. बताया जाता है कि तेजस्वी और राजश्री के विवाह को लेकर पहले लालू परिवार तैयार नहीं था. मगर बाद में सब राजी हो गए थे. परिवार की रजामंदी के बाद इस जोड़े ने 'चट मंगनी-पट ब्याह' रचा लिया था.
राजश्री की बात करें तो वह दिल्ली की रहने वाली हैं. उनके पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल में प्रिंसिपल रह चुके हैं. राजश्री और तेजस्वी लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे. राजश्री ने मल्टीनेशनल यूनिवर्सल बैंक Barclays के साथ काफी समय तक काम किया था, लेकिन तेजस्वी के साथ शादी के लिए उन्होंने जॉब से ब्रेक लेने का फैसला किया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement