डेकोरेटर से लेकर पोशाक बनाने वाले तक को निमंत्रण, जानें राम मंदिर ध्वजारोहण में किन 8 हजार लोगों को भेजा गया न्यौता
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस समारोह में 6000 से 8000 भक्तों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि हम उन वर्गों को भी बुला रहे हैं जिनके साथ भगवान राम ने भोजन शेयर किया है. जैसे निषाद और शबरी माता.
Follow Us:
अयोध्या के राम मंदिर में धर्मधव्जा फहरा दी गई है. जहां पीएम मोदी योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत के साथ कई और बड़े गणमान्य मौजूद रहे. लेकिन इस ख़ास कार्यक्रम में उन 6000 लोगों की भी चर्चा हो रही है जिन्हें इस खास मौके पर राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ़ से निमंत्रण भेजा गया था.
राममंदिर ट्रस्ट ने किन 6 से 8 हज़ार लोगों को भेजा न्यौता?
दरअसल राम मंदिर के ध्वजारोहण के वक्त एक तरफ़ जहां कई बड़े गणमान्य मौजूद थे. तो वहीं सामने की कुर्सियों पर बैठे लोगों पर भी हर किसी की नज़र थी. दरअसल, राम मंदिर ट्रस्ट के नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह सिर्फ सार्वजनिक उत्सव नहीं, बल्कि भगवान राम के सही स्थान पर विराजमान होने का प्रमाण है. नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस समारोह में 6000 से 8000 भक्तों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि हम उन वर्गों को भी बुला रहे हैं जिनके साथ भगवान राम ने भोजन शेयर किया है. जैसे निषाद और शबरी माता. इस तरह अलग अलग वर्गों को बुलाया जा रहा है.
डेकोरेशन करने वाले जयराम को भी मिला मौका
राम मंदिर के इस खाम कार्यक्रम में एक तरफ़ जहां विधायक और सांसद जैसे माननीयों को निमंत्रण नहीं दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ़ इस ख़ास मौके पर जयराम नाम के डेकोरेशन करने वाले उस कारीगर को मौका दिया गया है. जिसने पिछले कई सालों से राम मंदिर के लिए रात दिन काम किया है. आज इस ख़ास मौके पर निमंत्रण पाकर जयराम ख़ुश हैं.
मूर्ति के कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर मनीष त्रिपाठी को मिला न्यौता
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लल्ला की मूर्ति के कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष त्रिपाठी भी इस ख़ास मौके पर निमंत्रण पाकर बेहद ख़ुश हैं. मनीष त्रिपाठी का कहना है कि वो बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कालखंड में जन्म लेना ये अपने आप में बहुत सौभाग्य की बात है. आज के लिए भी विशेष पोशाक तैयारी की गई है.
आपको बता दें कि ध्वजारोहण समारोह में करीब छह से आठ हजार मेहमान पहुंचे. इनमें ज्यादातर संत, साधु, VIP, खेल और वंचित समाज के लोग है. राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में इकबाल अंसारी को भी आमंत्रित किया गया है. वह सु्प्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद के पक्षकार थे और उन्होंने कई साल तक अदालतों के चक्कर लगाए थे.
इसके अलावा डॉ. मृदुल शुक्ल को भी न्योता दिया गया है, जो तीन दशक पहले अयोध्या में इस्लामीकरण विरोधी सेना के कमांडर रहे. मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले डॉ. मृदुल राम मंदिर आंदोलन में काफी एक्टिव थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement