DSP की पत्नी को नीली बत्ती वाली गाड़ी पर चढ़कर केक काटना पड़ा भारी, भुगतना पड़ा ऐसा अंजाम !
गाड़ी के बोनट पर केक काटना, बर्थडे सेलीब्रेट करना कोई नई बात तो है नहीं…हाईवे किनारे निकल जाइये आपको ऐसे कई नमूने मिल जाएंगे जो ख़ुद को कूल दिखाने के चक्कर में ये सब करते हैं…लेकिन DSP की पत्नी ने नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी पर बैठकर जब ऐसा किया तो सवाल उठने लगे, जानिये क्यों ?
