बल्ला उठाया और जड़ दिया छक्का… कश्मीर में स्थानीय युवाओं के साथ क्रिकेट खेलते दिखे भारतीय सेना अधिकारी, Video Viral
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से भारतीय सेना के मानवीय चेहरे की झलक दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें 44 राष्ट्रीय राइफल्स (44 Rashtriya Rifles) के एक अधिकारी स्थानीय युवाओं के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से भारतीय सेना के मानवीय चेहरे की झलक दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें 44 राष्ट्रीय राइफल्स (44 Rashtriya Rifles) के एक अधिकारी स्थानीय युवाओं के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अधिकारी बल्ला संभालते हुए शॉट लगाते दिखते हैं. आतंकवाद-रोधी अभियानों में विशेषज्ञता रखने वाली यह बटालियन आमतौर पर अपने सख्त रवैये के लिए जानी जाती है, लेकिन यह दृश्य सेना और स्थानीय लोगों के बीच आपसी जुड़ाव की अनोखी तस्वीर पेश करता है.
सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया वीडियो
वायरल वीडियो में आर्मी ऑफिसर को स्थानीय युवक की तेज़ गेंदबाजी का सामना करते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर आई, यूज़र्स ने जमकर तारीफ की. नेटिज़न्स ने कमेंट्स की बौछार करते हुए भारतीय सेना की सराहना की और कहा कि नागरिकों के साथ सद्भाव और भरोसे का रिश्ता बनाने का यह शानदार उदाहरण है.
ग्रेटर जम्मू X यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया. इसके कैप्शन में लिखा गया ‘जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के मैदान में स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलते हुए एक भारतीय सेना अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.’
एक अन्य यूजर ने अधिकारी की प्रशंसा करते हुए लिखा, 44 राष्ट्रीय राइफल्स राजपूत रेजिमेंट. उनका औरा नेक्स्ट लेवल का है. मुझे उनके स्कार्फ बहुत पसंद हैं. कुछ अन्य नेटिजन्स ने फोर्स और आम पब्लिक के बीच इस तरह के सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजनों का सुझाव दिया.
क्रिकेट के जरिए स्थानीयों से जुड़ने की कोशिश
हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब इंडियन आर्मी ने खेल के जरिए स्थानीयों से जुड़ने की कोशिश की हो. पिछले महीने सेना ने बारामूला में चिनार प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण की शुरुआत की थी. यह टूर्नामेंट भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखे गए स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement