पटना के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान, लोकगायिका डॉ. नीतू नवगीत ने बांधा समां
पटना नगर निगम के नगर आयुक्त यशपाल मीणा की पहल और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शरद कुमार यादव के निर्देश पर विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इस दौरान ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने स्वच्छ सर्वेक्षण की महत्ता बताते हुए इसे शहर की स्वच्छता, स्वास्थ्य और प्रतिष्ठा के लिए आवश्यक बताया.
Follow Us:
पटना नगर निगम के नगर आयुक्त यशपाल मीणा की पहल और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शरद कुमार यादव के निर्देश पर विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. दीप प्रज्ज्वलन डॉ. रूपेश, कुलानुशासक सह प्रभारी अर्थशास्त्र विभाग, प्रो. सारस, प्रो. डॉ. तुषार आर्य, पटना नगर निगम के स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत एवं गायक राजेश केशरी ने संयुक्त रूप से किया.
स्वच्छ सर्वेक्षण की महत्ता पर जोर
स्वच्छता जागरूकता अभियान में स्वच्छ सर्वेक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेना कई कारणों से जरूरी है. यह सर्वेक्षण लोगों को अपने आसपास की स्वच्छता के प्रति जागरूक करता है. इसमें भाग लेने से शहर की स्वच्छता में सुधार के लिए सुझाव देने का मौका मिलता है. अच्छे प्रदर्शन वाले शहरों को पुरस्कार और मान्यता मिलती है, जिससे शहर की प्रतिष्ठा बढ़ती है. स्वच्छता से बीमारियों की रोकथाम होती है और पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है.
डॉ. नीतू नवगीत ने गए स्वच्छता पर गीत
यह सर्वेक्षण सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देता है और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करता है. स्वच्छता के प्रति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रयासों की चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों को समझाया गया कि स्वच्छता देवत्व के समीप होता है. उत्तम दवा है सफ़ाई बापू का है कहना जैसे गीतों के जरिये सबको स्वच्छ रहने और शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया. विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर जागरूकता अभियान में भाग लिया और लोकगायिका नीतू नवगीत के साथ मिलजुल कर स्वच्छता गीत गाये. स्वच्छता जागरूकता अभियान के संचालन के दौरान डॉ. मनीषा प्रकाश, डॉ. मनीष पराशर, डॉ. शाद असगर, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. राजमणि प्रसाद सिन्हा, डॉ. एच एन दिवाकर, डॉ. सचिन पांडेय, प्रो. अंगद एवं संकाय के अन्य गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें