Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान का बड़ा बयान, अभी मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं...

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान दरभंगा पहुंचे. इस दौरान पासवान ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को खारिज किया.

बिहार में इस साल कि अंत तक विधानसभा के चुनाव होने है. इसको लेकर सियासी दलों की सूबे में सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. इस चुनाव में एनडीए और विपक्ष की इंडिया महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है, हालाँकि इससे इतर इन दोनों गठबंधन में शामिल घटक दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में दिल्ली के बड़े नेताओं का बिहार में आना-जाना बढ़ गया है. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इन दिनों बिहार पहुंचे है. इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

पोस्टर ने नई चर्चा को दिया जन्म 

बिहार में चुनाव से पहले हर दल अपनी-अपनी रणनीति के साथ तैयारी कर रहे है. इसके साथ ही सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी गठबंधन के अंदर घटक दलों की प्रेशर पॉलिटिक्स की शुरुआत होते दिखाई दे रही है. दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में चिराग पासवान के मुख्यमंत्री बनने के कई पोस्टर लगने से  राज्य की सियासत गर्मा गई है . क्योंकि बिहार में फिलहाल एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. और उन्हें ही मुख्यमंत्री का चेहरा भी लगभग माना जा रहा है. इस बीच दरभंगा पहुंचे चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री पद को लेकर जो कुछ कहा है उसने नई चर्चाओं को जन्म दिया है. उन्होंने कहा फिलहाल मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई वैकेंसी नहीं है. 

CM नीतीश हमारे नेता: चिराग पासवान 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "बिहार में मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे NDA गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं. फिल्हाल बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. बिहार चुनाव परिणामों के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सोच का नेतृत्व बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार करेगी." उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जो पोस्टर लगाने की बात सामने आ रही है, वह व्यक्तिगत स्तर पर किसी की पहल हो सकती है, पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है। उनका लक्ष्य बिहार को आगे ले जाना है, न कि कुर्सी की दौड़ में शामिल होना. 

बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने दरभंगा पहुंचे. दरभंगा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस कार्यक्रम में भी उन्होंने कहा कि 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के विजन के साथ हमने ऐसे बिहार की कल्पना की है, जिसमें बिहार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नंबर एक हो। ऐसे में गर्व होता है कि ऐसे लोग भी हमारी पार्टी से जुड़े हैं, जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने है. इसको लेकर चुनाव आयुक्त ने भी बिहार का दौरा कर राजधानी पटना में बीते दिन समीक्षा बैठक की थी. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीट है. इसको लेकर गठबंधन में शामिल दल स्वतंत्र रूप से भी अपनी तैयारी कर रहे है. 

Advertisement

Advertisement

LIVE