चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, कहा- NDA उम्मीदवारों की मजबूती लिए मैं बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लडूंगा
आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में रविवार को नव संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि उनका गठबंधन सिर्फ बिहारियों के विकास के लिए है, वे बिहार के विकास के लिए विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. चिराग पासवान ने आगे कहा कि उनसे पूछा जाता है कि वे कहा से लड़ेंगे, मैं कहता हूं कि मैं बिहार की सभी 243 सीटों से चुनाव लड़ूंगा.
Follow Us:
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव के रण में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने रविवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती से इसका आगाज भी कर दिया. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आरा के बाबू वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान में ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के मूल मंत्र के साथ नव-संकल्प महासभा किया. यहां से चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और मैं बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगें.
चिराग पासवान ने कहा कि उनका गठबंधन सिर्फ बिहारियों के विकास के लिए है, वे बिहार के विकास के लिए विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. चिराग पासवान ने आगे कहा कि उनसे पूछा जाता है कि वे कहा से लड़ेंगे, मैं कहता हूं कि मैं बिहार की सभी 243 सीटों से चुनाव लड़ूंगा.
'243 सीटों पर लड़ेंगे'
चिराग पासवान ने ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो लोग पूछते हैं कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा, उन्हें मैं बता देना चाहता हूं कि मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 243 औसीटों पर चुनाव लड़ेंगे, ताकि NDA के उम्मीदवारों को जीत मिले और NDA गठबंधन मजबूत हो. मेरा लक्ष्य है कि NDA जीत की ओर बढ़े..."
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस 'जंगल राज' की हम बात करते हैं - उसके लिए सिर्फ RJD ही नहीं, बल्कि कांग्रेस भी समान रूप से जिम्मेदार है... यह हमारी ही सरकार है जिसने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया..."
हाल ही में नीतीश कुमार को बताया था सीएम फेस
बता दें कि हाल ही में जब चिराग से बिहार में सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिहार में हमारा सीएम फेस नीतीश कुमार ही होंगे. बिहार में NDA का गठबंधन काफी मजबूत है. हम लोग मजबूती के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में जाएंगे. उपचुनाव परिणाम से हम लोगों में उत्साह बढ़ा हुआ है. उपचुनाव में 4 की 4 सीट जीतकर हम लोगों ने 100 फीसदी स्ट्राइक रेट दी है. यकीनन बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों में हम 225 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे. बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement