Advertisement

छत्तीसगढ़: बीजापुर में माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 10 किलो IED बरामद कर किया निष्क्रिय

बीजापुर जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पेट्रोलिंग टीम की सतर्कता की तारीफ की और इस बात पर जोर दिया कि सिक्योरिटी ग्रिड के तहत तेज एंटी-माओवादी ऑपरेशन, सड़क बनाने और इलाके पर कब्जा करने की एक्सरसाइज ने इलाके में सीपीआई (माओवादी) कैडरों की आवाजाही और ऑपरेशनल जगह को बहुत कम कर दिया है.

लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) के सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को बस्तर इलाके में चिहका-उसपारी रोड पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 10 किलोग्राम के एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाया और उसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया.

माओवादियों की साजिश नाकाम

यह ऑपरेशन भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपारी गांव में किया गया.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि एक जॉइंट टीम रूटीन एरिया डोमिनेशन और सर्च ऑपरेशन कर रही थी, तभी जवानों की नजर जमीन से अजीब तरीके से निकली हुई बिजली की तार पर पड़ी. यह सड़क गांव वाले और सुरक्षाबल अक्सर इस्तेमाल करते हैं.

स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को फॉलो करते हुए टीम ने तुरंत उस जगह को घेर लिया और अच्छी तरह से सर्च किया. कुछ ही मिनटों में उन्हें नीचे दबा हुआ एक स्टील का टिफिन बॉक्स मिल गया.

सुरक्षाबलों ने 10 किले के आईईडी को किया निष्क्रिय

अधिकारियों ने बताया कि ध्यान से जांच करने पर कंटेनर में लगभग 10 किलो वजन का एक कमांड-इनिशिएटेड आईईडी पाया गया, जो विस्फोटकों से भरा हुआ था और एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर सर्किट से जुड़ा हुआ था, जिसे दूर से चालू करने के लिए डिजाइन किया गया था.

सुरक्षाबलों ने खतरनाक डिवाइस को किया डिफ्यूज

बीजापुर बीडीएस की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया और सावधानी बरतते हुए मौके पर ही खतरनाक डिवाइस को सफलतापूर्वक डिफ्यूज और नष्ट कर दिया गया.

न्यूट्रलाइजेशन प्रक्रिया के दौरान किसी के हताहत होने या किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आईईडी को सिक्योरिटी फोर्स के काफिले या दूर के गांवों को जोड़ने वाली नई बनी सड़क पर चल रही आम गाड़ियों को टारगेट करने के लिए स्ट्रेटेजी से रखा गया था.

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई के साथ ही एक खतरनाक माओवादी हमला नाकाम हो गया है.

वरिष्ठ अधिकारियों ने पेट्रोलिंग टीम की तारीफ

बीजापुर जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पेट्रोलिंग टीम की सतर्कता की तारीफ की और इस बात पर जोर दिया कि सिक्योरिटी ग्रिड के तहत तेज एंटी-माओवादी ऑपरेशन, सड़क बनाने और इलाके पर कब्जा करने की एक्सरसाइज ने इलाके में सीपीआई (माओवादी) कैडरों की आवाजाही और ऑपरेशनल जगह को बहुत कम कर दिया है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →