Advertisement

अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्यसभा, कहा: कौन जाएगा? उसपर फैसला पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी करेगी

उपचुनाव में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा जाने के सवाल पर कहा, ''राज्यसभा से कौन जाएगा? उसपर फैसला आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) तय करेगी, लेकिन मैं नहीं जा रहा हूं. आपने कई बार मुझे भेज दिया है.''

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वो राज्यसभा नहीं जाएंगे. उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा जाने के सवाल पर कहा, ''राज्यसभा से कौन जाएगा? उसपर फैसला आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी तय करेगी, लेकिन मैं नहीं जा रहा हूं. आपने कई बार मुझे भेज दिया है.''

दरअसल, विपक्षी दलों का दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल संजीव अरोड़ा की जगह राज्यसभा जाएंगे. राज्यसभा सदस्य अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम में हुए विधानसभा उप-चुनाव में जीत दर्ज की है. 

 

किसे मिले कितने वोट?
आपको बता दें कि संजीव अरोड़ा को 35179 वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु रहे. जिनको 24542 वोट मिले. बीजेपी सबसे पीछे रही. यहां बीजेपी के जीवन गुप्ता को 20323 वोट मिले. 

क्यों हुए उपचुनाव?
दरअसल 2022 के विधानसभा चुनाव में आप के गुरप्रीत गोगी ने लुधियाना पश्चिम सीट से जीत दर्ज की थी. उनके निधन के बाद ये सीट खाली हुई. इससे पहले 2012 और 2017 के चुनाव में आशु ने जीत दर्ज की थी. 2022 में गोगी ने आशु को हराया था.

संजीव अरोड़ा राज्यसभा से इस्तीफा देंगे
विधानसभा उप-चुनाव के लिए प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि अगर अरोड़ा जीतते हैं तो उन्हें मान सरकार में मंत्री बनाया जाएगा. ऐसे में अब जीत के बाद साफ है कि संजीव अरोड़ा राज्यसभा से इस्तीफा देंगे और राज्य की गद्दी को संभालेंगे. आपको बता दें कि इस साल हए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अरविंद केजरीवाल को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी कि वो पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं. हालांकि अब उन्होंने खुद ही इसे खारिज कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement