Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता बनर्जी का बड़ा फैसला, जेल से रिहा किए गए 840 कैदी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को कहा कि राज्य सरकार ने 2011 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे 840 कैदियों को रिहा किया गया है.

पश्चिम बंगाल की जेल में बंद कैदियों को रिहा किए जाने पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सभी 840 कैदियों ने 14 साल से अधिक की सजा काट ली थी. सीएम ने यह भी घोषणा की है कि उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद अब 45 अतिरिक्त कैदियों को रिहा किया जा रहा है.

कारावास के दौरान अच्छे व्यवहार के चलते रिहा किए गए कैदी 

सीएम ममता बनर्जी ने रिहा किए गए व्यक्तियों और उनके परिवारों को बधाई दी और कहा कि कारावास के दौरान उनका अच्छा व्यवहार इस निर्णय का एक प्रमुख कारक था. ममता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘हमारी सरकार ने आजीवन कारावास की सजा काट चुके कई कैदियों को कानूनी तौर पर रिहा किया है.'

सीएम ममता ने किए 840 कैदी रिहा 

ममता बनर्जी ने कहा, '2011 से अब तक ऐसे 840 लोगों को रिहा किया जा चुका है. 45 और कैदियों को कानूनी तौर पर रिहा किया जा रहा है. मैं उन्हें और उनके परिवारों को बधाई देती हूं.’ उन्होंने सुधार गृहों की पुनर्वास भूमिका पर जोर देते हुए लिखा, ‘मुझे पता है कि कारावास के दौरान उनका व्यवहार अच्छा था. यह रिहाई इसी बात का प्रमाण है.’

सुधरी हुई जिंदगी व्यतीत करेंगे रिहा कैदी 

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि रिहा हुए कैदी सुधरी हुई जिंदगी व्यतीत करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि रिहा हुए ये कैदी अपने नए और आजाद जीवन में अच्छे नागरिक बनेंगे और तभी हमारे प्रयास सफल होंगे.’

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →