Advertisement

इंदौर में महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, शादी के 9 साल बाद शबनम के घर में आई खुशियाँ

इंदौर के क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल में 29 साल की शबनम नाम की महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया, जिसमें तीन लड़की एक लड़का है.

इंदौर के क्लॉथ मार्केट अस्पताल में मंगलवार को एक बेहद दुर्लभ और चमत्कारिक घटना सामने आई. सहयोग नगर निवासी 29 वर्षीय शबनम ने एक साथ चार बच्चों को जन्म देकर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे अस्पताल स्टाफ को भी भावुक कर दिया. शादी के करीब 9 साल बाद शबनम के घर एक साथ चार गुना खुशियां आई हैं.

महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार यह शबनम की पहली डिलीवरी थी और मामला काफी जटिल था. सुबह करीब 8:30 बजे सिजेरियन प्रक्रिया के माध्यम से तीन बेटियों और एक बेटे का सुरक्षित जन्म हुआ. हैरानी की बात यह रही कि सभी बच्चों का जन्म एक-एक मिनट के अंतराल पर हुआ. यह मामला अस्पताल के इतिहास में गिने-चुने दुर्लभ केसों में शामिल हो गया है.

अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आदित्य सोमानी ने बताया कि प्रसव के दौरान महिला की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी, जिसके चलते डॉक्टरों की टीम को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ी. सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. फरहत पठान के नेतृत्व में पूरी टीम ने सिजेरियन डिलीवरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

बच्चों की हेल्थ पर डॉ. ने दिया अपडेट 

डॉ. सोमानी ने बताया कि जन्म के बाद चारों नवजात स्वस्थ पाए गए हैं. इनमें से दो बच्चों का वजन करीब 1.5 किलोग्राम है, जबकि दो अन्य बच्चों का वजन लगभग 800 ग्राम है. सभी बच्चों को फिलहाल विशेष निगरानी में रखा गया है.

अस्पताल स्टाफ में भी खुशी की लहर

इस सफल डिलीवरी के बाद अस्पताल स्टाफ में भी खुशी की लहर है. परिजनों ने डॉक्टरों और मेडिकल टीम का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें भरोसा नहीं था कि इतने जटिल केस को इतने सुरक्षित तरीके से संभाला जा सकेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE