राष्ट्रीय गौरव और उल्लास का उत्सव: लखनऊ में मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, परेड में नारी शक्ति और विकसित भारत की झलक

परेड में सुरक्षा बलों की कदमताल और बच्चों ने अपने जोश से समारोह का गौरव बढ़ाया. यहां सेना, पुलिस, PAC, NCC और स्कूली बच्चों की भव्य परेड और राष्ट्रभक्ति गीतों ने समां बांध दिया.

Author
26 Jan 2026
( Updated: 26 Jan 2026
03:53 PM )
राष्ट्रीय गौरव और उल्लास का उत्सव: लखनऊ में मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, परेड में नारी शक्ति और विकसित भारत की झलक

77वें गणतंत्र दिवस पर राजधानी लखनऊ में विधान भवन के सामने मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया. परंपरा के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रध्वज फहराया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत तमाम मेहमान मौजूद रहे. 

इस दौरान हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई. देशभक्ति के गीतों से पूरा परिसर गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा नजर आया. परेड ने अनुशासन, समर्पण और साहस का संदेश दिया. भारतीय थल सेना की विभिन्न रेजिमेंटों की टुकड़ियों और उनके ब्रास बैंड के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, पीएसी की 32वीं एवं 35वीं वाहिनी, महिला पीएसी बल, प्रांतीय रक्षा दल और NCC कैडेट्स ने सधी हुई कदमताल के साथ मार्च किया. इस साल विशेष रूप से शामिल हरियाणा पुलिस के दस्ते ने अंतर्राज्यीय सहयोग और राष्ट्रीय एकता को पेश किया. 

कई स्कूलों के बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

परेड में कई शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की सहभागिता समारोह का प्रमुख आकर्षण रही. उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ के ब्रास बैंड समेत सेंट जोसेफ कॉलेज की छात्राओं, अटल आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और विभिन्न राजकीय और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ मार्च पास्ट किया. CMS अलीगंज की छात्राओं ने ‘शिक्षित बेटियां’ थीम और CMS गोमतीनगर की छात्राओं ने बैंड बजाई. ‘सारे जहां से अच्छा’ धुन को दर्शकों ने विशेष सराहना दी. 

छात्राओं ने बैंड पर  ‘हम होंगे कामयाब’, ‘कदम कदम बढ़ाए जा’ और ‘वंदेमातरम’ जैसे गीतों के बीच राष्ट्रभक्ति को दर्शाया. छात्रों की प्रस्तुति में कहीं विकसित भारत की अवधारणा दिखी तो कहीं नारी शक्ति का प्रदर्शन हुआ. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आकर्षक झांकियों ने देशभक्ति और एकता का संदेश दिया. बाल विद्या मंदिर, चारबाग की ओर से ‘उत्तर प्रदेश-उत्तम प्रदेश’ प्रस्तुति दी गई. 

देश के कोने-कोने से आए कलाकार 

लखनऊ में हुई इस भव्य परेड में पहली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, बिहार, सिक्किम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़, 9 राज्यों से 200 कलाकार पहुंचे. कलाकारों ने विधानसभा मार्ग पर प्रस्तुतियां दीं. इन कलाकारों ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक डांस किया. इसके साथ ही उम्मीद संस्था की तरफ से भिक्षावृत्ति से मुक्त बच्चों ने भी तिरंगा फॉर्मेशन बनाई. 

यह भी पढ़ें

विभिन्न झांकियों में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ की झलक देखने को मिली. लखनऊ पब्लिक स्कूल की ‘नया भारत-नया हिंदुस्तान’ झांकी और पर्यटन निदेशालय की झांकी को दर्शकों की जोरदार तालियां मिलीं. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी में ब्रह्मोस मिसाइल, मेट्रो, राम मंदिर के माध्यम से प्रदेश की विरासत और विकास कार्यों को दर्शाया गया. वहीं स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय), जल जीवन मिशन, परिवहन निगम और नमामि गंगे की झांकियों में यूपी की विकास यात्रा को दिखाया गया. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें