22 वर्षीय क्रिकेटर प्रियजीत घोष का निधन, जिम में वर्कआउट के दौरान आया दिल का दौरा
बंगाल के उभरते हुए क्रिकेटर प्रियजीत घोष का शुक्रवार (2 अगस्त) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. प्रियजीत घोष की उम्र सिर्फ 22 साल थी. प्रियजीत को शुक्रवार की सुबह जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उनकी जिंदगी का सफर समाप्त हो गया.
Follow Us:
क्रिकेट जगत से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. बंगाल के उभरते हुए युवा क्रिकेटर प्रियजीत घोष का शुक्रवार सुबह जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में इस तरह के असमय निधन ने खेल जगत के साथ-साथ उनके परिवार और प्रशंसकों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है.
हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार, प्रियजीत घोष बोलपुर के मिशन कम्पाउंड एरिया स्थित एक जिम में नियमित फिटनेस सेशन के लिए पहुंचे थे. वर्कआउट के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़े. जिम में मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
क्रिकेट में चमकता सितारा थे प्रियजीत
प्रियजीत पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले थे. उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत बेहद कम उम्र में की थी और बहुत जल्दी अपनी पहचान बना ली थी. साल 2018-19 के जिला स्तरीय अंडर-16 टूर्नामेंट में उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए थे और इसके लिए उन्हें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) द्वारा सम्मानित भी किया गया था.
उनका सपना था कि वह बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलें और फिर भारतीय टीम में जगह बनाएं. वह लगातार सीनियर लेवल के क्रिकेट के लिए मेहनत कर रहे थे और अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहते थे.
परिवार और क्रिकेट जगत में शोक की लहर
प्रियजीत घोष के असामयिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार के अनुसार, वह अपनी फिटनेस को लेकर बहुत संजीदा थे और हर दिन नियमित रूप से जिम जाते थे. किसी ने सोचा भी नहीं था कि यही मेहनत उनकी जान ले लेगी.
क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर फैल गई है. कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है और प्रियजीत को एक होनहार खिलाड़ी बताया है.
युवा खिलाड़ियों में बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा
यह कोई पहली घटना नहीं है. हाल के वर्षों में युवा खिलाड़ियों के बीच हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कुछ महीने पहले पंजाब के फिरोजपुर में भी एक युवा क्रिकेटर की मैच के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, अत्यधिक स्ट्रेस, ओवरएक्सरसाइज और अनियमित लाइफस्टाइल इसके मुख्य कारण हो सकते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement