पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, चार ट्रेनों को हरी झंडी, बिहार को पीएम मोदी ने दी 40 हजार करोड़ की सौगात
बिहार दौरे गए पीएम मोदी ने 15 सितंबर (सोमवार) को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. प्रधानमंत्री ने यहीं से बिहार को 40 हजार करोड़ की मेगा सौगात दी है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार वहां मौजूद रहे और उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया है.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में रिमोट का बटन दबाकर बिहारवासियों को तोहफा दिया है. इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहे. यह दूसरा मौका है जब एक हफ्ते के अंदर प्रधानमंत्री दूसरी बार बिहार पर हैं.
पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, चार ट्रेनों को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से पहली कमर्शियल फ्लाइट और चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. देरी से पूर्णिया पहुंचने पर पीएम मोदी ने जनता से माफी मांगी है. उन्होने कहा कि देरी के बावजूद आप लोग इतनी बड़ी तादाद में जुटे रहे, इसके लिए आप सभी को धन्यवाद. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाती, तब तक मोदी रुकना वाला नहीं है, हम लोग 3000 नए घर बनाने जा रहे हैं.
बीड़ी से कर रहे बिहार की तुलना
पीएम मोदी ने पूर्णिया के जनसभा में कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के कुशासन का नुकसान पूर्णिया के लोगों को उठाना पड़ा. लेकिन अब स्थिति बदल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने मखाना और मखाना किसानों की भी उपेक्षा की. जो आजकल यहां घूम रहे हैं, उन्होने मेरे आने से पहले मखाने का नाम भी नहीं सुना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही है. ये लोग बिहार को आगे बढ़ता नहीं देख सकते हैं.
देश से घुसपैठियों को जाना होगा बाहर
पीएम ने बिहार से घुसपैठियों पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि देश में जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा. घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है. जो इन लोगों को बचाने में जुटे है, उन्हें बता दूं भारत में भारत का कानून चलेगा. घुसपैठियों की मनमानी नहीं.
आगे पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी के राज में हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं आम थी. वहीं अब एनडीए की सरकार में महिलाएं जीविका दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी -कांग्रेस के लिए अपने परिवार की चिंता ही सबसे बड़ा काम है, लेकिन मोदी के लिए जनता ही उसका परिवार है. इसलिए मैं कहता हूं… सबका साथ, सबका विकास.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement