Advertisement

पटना में सदाकत आश्रम बना 'जंग का मैदान', BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर चले लाठी-डंडे, VIDEO वायरल

सराकर में BJP के मंत्री नितिन नबीन और संजय सरावगी के नेतृत्व में कांग्रेस दफ्तर तक मार्च गया था, जो वहां उग्र हो गया. BJP के कार्यकर्ता सदाकत आश्रम के अंदर घुस गए और हल्ला बोला. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP वालों ने दफ्तर में मौजूद लोगों से मारपीट की और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है.

BJP vs Congress

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा में कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद के मंच से मां की गाली देने पर जमकर बवाल हुआ. मामला इतना गंभीर हो गया कि लाठी-डंडे तक चल गए है. दरअसल राजद और कांग्रेस की संयुक्त रैली में अपशब्द कहे जाने को लेकर शुक्रवार को BJP कार्यकर्ताओं ने पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बिहार कांग्रेस के दफ्तर सदाकत आश्रम का माहौल मैदान-ए-जंग में तब्दील हो गया. 

BJP कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल

सराकर में BJP के मंत्री नितिन नबीन और संजय सरावगी के नेतृत्व में कांग्रेस दफ्तर तक मार्च गया था, जो वहां उग्र हो गया. BJP के कार्यकर्ता सदाकत आश्रम के अंदर घुस गए और हल्ला बोला. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP वालों ने दफ्तर में मौजूद लोगों से मारपीट की और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. कांग्रेस ने बिहार पुलिस पर भा आरोप लगाया और कहा कि  मंत्री और उनके बॉडीगार्ड हमले में शामिल थे जबकि पुलिस मिली हुई थी. 

BJP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प 

विरोध प्रदर्शन के दौरान BJP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. BJP कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों के विरोध में कांग्रेस कार्यालय पर धावा बोला. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय का गेट तोड़कर अंदर घुस गए और लाठियां बरसाईं. कार्यालय में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और ईंट पत्थर भी चलाए. इसमें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं. एक कार्यकर्ता का सिर फट गया. BJP नेताओं ने सदाकत आश्रम तक मार्च किया और राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की.

कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि इस प्रदर्शन के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने पटना में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय 'सदाकत आश्रम' में तोड़फोड़ की. उन्होंने कांग्रेस कार्यालय का गेट जबरदस्ती खोल दिया और अंदर घुस गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका प्रतिरोध किया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठियां चलने लगीं. दोनों तरफ से एक दूसरे पर ईंट और पत्थर भी बरसाए गए.

दोनों दलों ने एक-दूसरे पर लगाया हिंसा का आरोप 

पटना में कांग्रेस दफ़्तर के बाहर BJP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. दोनों दल एक-दूसरे पर हिंसा का आरोप लगा रहे हैं. BJP का आरोप है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दफ़्तर के अंदर से पथराव शुरू कर दिया. वहीं कांग्रेस का कहना है कि BJP कार्यकर्ता गेट तोड़कर जबरदस्ती अंदर घुसे, गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उनके कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाईं. इस झड़प में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गए.

पीएम को अपशब्द कहने वाला गिरफ्तार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस और राजद के मंच से अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने वाले आरोपी को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान दरभंगा के रहने वाले रिजवी उर्फ राजा के रूप में हुई है. इधर मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा. 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है.'


उन्होंने आगे लिखा, 'राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची है. उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब मां का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है. यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया. गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. परंतु अब तो इन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं. यह हर मां का, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →