राहुल-तेजस्वी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में तिरंगे का अपमान, बीजेपी ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप
बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' में राष्ट्र ध्वज के अपमान का आरोप लगा हैं. खबर है कि सुपौल जिले के हुसैन चौक पर तिरंगा लूटने के दौरान यह अपमान हुआ है. वायरल वीडियो में कांग्रेस के कार्यकर्ता पैरों से तिरंगे को रौंदते दिख रहे हैं.
Follow Us:
बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में चल रही 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान तिरंगे का अपमान होने के आरोप लगे हैं. राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान सुपौल के हुसैन चौक पर झंडे की लूट के दौरान तिरंगे का अपमान देखने को मिला है. इस दौरान सड़क पर गिरे तिरंगे को कार्यकर्ता पैरों के तले रौंदते देखे गए हैं.
बीजेपी ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप
बीजेपी बिहार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "आरजेडी-कांग्रेस की यात्रा में आज तिरंगे को पैरों तले रौंदने का काम किया गया है. कभी पुलिस जवान पर थार चढ़ाते हैं. किसी दिन बिहार का अपमान करने वाले नेताओं को थार पर चढ़ाते हैं. आज अपने कार्यकर्ताओं से तिरंगे को कुचलवा दिया. मतलब चल क्या रहा है इस रौंदो कुचलो थार यात्रा में??
सुपौल में प्रियंका गांधी भी हुई यात्रा में शामिल
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बिहार के सुपौल में चल रही 'मतदाता अधिकार यात्रा' में शामिल हुईं. सुश्री वाड्रा और श्री गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, राजद नेता तेजस्वी यादव और इंडिया ब्लॉक के अन्य प्रतिनिधियों के साथ, एक एसयूवी की छत पर बैठे देखे गए, जो धीमी गति से चल रही थी, और वे उत्साही भीड़ की ओर हाथ हिला रहे थे.
वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और उनके कई कैबिनेट सहयोगी मंगलवार को बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पहुंचे. रेड्डी, उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और दिल्ली में मौजूद अन्य मंत्री राष्ट्रीय राजधानी से बिहार पहुंचकर यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि वे बिहार में दरभंगा के पास राहुल तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement