Advertisement

'जिससे पूरा बिहार डरता है उससे 40 साल से लड़ रहा हूं...', लालू परिवार पर राजीव प्रताप रूड़ी का बड़ा हमला

बिहार के सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, जिस लालू परिवार से पूरा बिहार डरता है, उससे मैं 40 साल से लड़ रहा हूं और हर बार जीता हूं.

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का चुनाव जीतने के बाद पहली बार वैशाली के महनार पहुंचे सारण के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी का भव्य स्वागत किया गया. महनार के मुकुंदपुर भाथ में अभिनंदन और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. यहां गुरुजी चौक पर ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. 

लालू परिवार से 40 साल से लड़ रहा - रूड़ी

सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी लालू यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने खुद को सबसे बड़ा बाहुबली बताते हुए कहा कि वे 40 साल से लालू परिवार से लड़ रहे हैं और हर बार जीत रहे हैं. लालू, राबड़ी देवी, उनके समधी और बेटी रोहिणी आचार्य को हराने का दावा कर रूडी ने बिहार की सियासत गर्म कर दी है. उन्होंने कहा, जिस लालू परिवार से पूरा बिहार डरता है, उससे मैं 40 साल से लड़ रहा हूं और हर बार जीता हूं. 

रूड़ी ने अपनी बात को और मजबूत करते हुए कहा कि उन्होंने 1990 से लालू परिवार के खिलाफ सियासी जंग शुरू की. उन्होंने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, समधी चंद्रिका राय और बेटी रोहिणी आचार्य को चुनावी मैदान में हराया. रूड़ी ने तंज कसते हुए कहा, मुझे नहीं पता अब लालू परिवार में कौन बचा है, जिसे मुझे हराना है.

अब उनके घर में कौन बचा है, जिसे मुझे हराना है 

रूड़ी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई वोट मांगने आए तो इतना जरूर कहिए कि जबतक आपका गारंटर नहीं आएगा, तब तक हम लोग वोट नहीं डालेंगे. फिर चाहे वह उम्मीदवार आपके समाज का हो या आपके गांव का. उन्होंने कहा कि जिससे पूरा बिहार लड़ता है, जदयू , लोजपा, उपेन्द्र कुशवाहा और हम… जिससे पूरा बिहार लड़ता उनसे मैं पिछले चालीस साल से लड़ रहा हूं. मैं लालू यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी समेत पूरे राजद परिवार से लड़ता हूं, और जहां से कोई जीतने की सोच नहीं सकता, वहां से मैं 7 बार का सांसद और एक बार का विधायक हूं.

राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि हमने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा और चुनाव जीता. मैंने उनके समधी के खिलाफ चुनाव लड़ा और चुनाव जीता. हमने उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ चुनाव लड़ा और जीता. उनकी बेटी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा और जीता. अब हमें नहीं पता है कि उनके घर में कौन बचा है जिनके खिलाफ चुनाव लड़कर मुझे जीतना है. दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो अकेला पूरे परिवार से लड़ता होगा और जीत जाता होगा. रूडी ने खुद को बाहुबली बताते हुए कहा कि दुनिया में शायद ही कोई ऐसा नेता हो जो अकेले किसी परिवार के हर सदस्य को चुनाव में हरा दे. उन्होंने कहा, हमने लालू की ताकत को चुनौती दी और हर बार जीत हासिल की.

आगामी चुनाव में सियासी माहौल गर्म होने के आसार 

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का चुनाव जीतने पर राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि उनके चुनाव में हर राज्य और हर पार्टी के सांसद ने वोट किया जो यह हमारी स्वीकार्यता को बताता है. हालांकि, राजीव प्रताप रूडी के इस बयान पर आरजेडी की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह बयान बिहार की सियासत में नया मोड़ ला सकता है. बीजेपी इसे लालू परिवार के खिलाफ बड़ा हथियार बना सकती है, जबकि राजद इसे लालू परिवार के खिलाफ हमले के रूप में देख रहा है. जाहिर है यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल को गर्मा सकता है.

बता दें कि राजीव प्रताप रूड़ी ने 1996 पहली बार सारण लोकसभा सीट से तब जीत दर्ज की थी जब उन्होंने जनता दल के उम्मीदवार को हराया था. इस बार उन्होंने लालू प्रसाद यादव को हराया नहीं था, लेकिन बाद के वर्षों में उनका मुकाबला लालू परिवार से हुआ. 1999 में राजीव प्रताप रूडी़ीने फिर से सारण लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन इससे पहले 1998 में वह आरजेडी के हीरा लाल राय से हार गए थे.दरअसल, सारण लोकसभा सीट लालू यादव का गढ़ मानी जाती है, लेकिन राजीव प्रताप रूडी ने वर्ष 2014 और 2019 में राबड़ी देवी और चंद्रिका राय को हराकर इस मिथक को तोड़ा. वर्ष 2024 में उन्होंने रोहिणी आचार्य को हराकर हैट्रिक लगाई. रूड़ी का दावा है कि उनकी जीत क्षेत्र में विकास कार्यों और जनता के भरोसे का नतीजा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →