Advertisement

WTC Final: इतिहास रचने की दहलीज पर साउथ अफ्रीका, डेल स्टेन बोले- जिंदगी के सबसे मुश्किल 69 रन...

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है, लेकिन पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर डेल स्टेन ने अपनी टीम को चेताया है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है. लेकिन उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम खड़ी है जो हार मानने वालो में से नहीं है, ये टीम अपने आखिरी गेंद तक लड़ने के लिए जानी जाती है. इसीलिए पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर डेल स्टेन ने अपनी टीम को चेताया है. 

"जिंदगी के सबसे मुश्किल 69 रन" - डेल स्टेन 

WTC फाइनल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने ऐसा खेल दिखाया है जिसे देखने के बाद दुनिया भर के क्रिकेट फैंस उसकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं. इन्हीं में एक अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ला नाम भी शामिल है.

डेल स्टेन ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा, "टेस्ट मैच क्रिकेट के उतार-चढ़ाव का मतलब है कि हम कल वापसी करेंगे और अभी भी 69 रन बनाने हैं. अब, यह आसान लगता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अभी पीछे हटने वाला नहीं है और इस लड़ाई को छोड़ने वाला नहीं है. यह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे मुश्किल 69 रन होने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें संघर्ष करना होगा. और अगर वे इसे बनाने में सफल होते हैं, तो मेरा मतलब है, यह एक शानदार उपलब्धि होगी."

ऑस्ट्रेलिया ने 282 रन का रखा लक्ष्य 

ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीकी टीम के सामने जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य रखा था. पहली पारी में 138 रन पर ढेर होने वाली साउथ अफ्रीका से किसी को उम्मीद नहीं थी टीम 200 रन का आंकड़ा भी छू पाएगी, लेकिन एडेन मार्करम और टेंबा बावुमा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने ऐसा कर दिखाया. तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. 

अब साउथ अफ्रीका को इतिहास रचने के लिए महज 69 रन और बनाने हैं लेकिन यह उतना आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि टीम पर पहले से ही चोकर्स का धब्बा लगा हुआ हैं. बड़े मुकाबले में इस टीम को चोक करने की आदत है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम को 30 गेंदों पर 30 रन की आवश्यकता थी लेकिन वहां से अफ्रीकी टीम फाइनल में हार गई थी. 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →