WCL 2025 Final: एबी डिविलियर्स के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस का खिताब पर कब्जा
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का फाइनल मुकाबला दो अगस्त को पाकिस्तान चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच बर्मिंघम में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टीम ने 19 गेंद शेष रहते नौ विकेट के बड़े अंतर से फाइनल मुकाबले को जीत लिया है.
Follow Us:
WCL Final में मैच के हीरो अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स रहे. जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 60 गेंदों में 200.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रनों की शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को 12 चौके और सात खूबसूरत छक्के देखने को मिले. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
पाकिस्तान चैंपियंस ने बनाए थे 195 रन
बर्मिंघम में टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी आगाज करते हुए शरजील खान सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 44 गेंदों में 172.72 की स्ट्राइक की रेट से 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उमर अमीन ने महज 19 गेंदों में 189.47 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 36 और आसिफ अली ने 15 गेंदों में 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. बाकी के अन्य बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने स्ट्रगल करते हुए ही नजर आए.
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से फाइनल मुकाबले में वेन पार्नेल और हार्डस विल्जोन ने दो-दो सफलता प्राप्त की. इनके अलावा डुआने ओलिवियर ने एक विकेट चटकाया. इमरान ताहिर और आरोन फांगिसो को सफलता हाथ नहीं लगी.
डिविलियर्स का तूफानी शतक, 9 विकेट से अफ्रीका की बड़ी जीत
पाकिस्तान की तरफ से जीत के लिए मिले 196 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टीम ने 16.5 ओवरों में महज एक विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. पारी आगाज करते हुए कप्तान एबी डिविलियर्स विस्फोटक लय में नजर आए. उन्होंने 60 गेंदों में सर्वाधिक नाबाद 120 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जीन पॉल डुमिनी ने भी 28 गेंदों में 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पारी का आगाज करते हुए हाशिम अमला ने 14 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तान चैंपियंस की तरफ से फाइनल मुकाबले में एकमात्र सफल गेंदबाज स्पिनर सईद अजमल रहे. जिन्होंने चार ओवरों के स्पेल में 32 रन खर्च करते हुए हाशिम अमला के रूप में एकमात्र सफलता हासिल की. बता दें कि इससे पहले साल 2024 के फाइनल मुकाबले में भी पाकिस्तान चैंपियंस को हार का सामना करना पड़ा था. तब इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट से हराया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement