Advertisement

डेवाल्ड ब्रेविस को ऐसा इशारा करना वरुण चक्रवर्ती को पड़ा भारी, BCCI ने दी कड़ी सजा

वरुण को आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो मैच में किसी अन्य खिलाड़ी के प्रति अपमानजनक भाषा, कार्य या हाव-भाव का प्रयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़काने से संबंधित है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर बुधवार को ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें "एक डिमेरिट अंक" भी दिया गया.  


चक्रवर्ती पर लगा जुर्माना


वरुण को आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो मैच में किसी अन्य खिलाड़ी के प्रति अपमानजनक भाषा, कार्य या हाव-भाव का प्रयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़काने से संबंधित है.


चक्रवर्ती ने अपनी गलती को स्वीकार किया 


आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "वरुण चक्रवर्ती ने आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है."


कैसे होता है आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन


आईपीएल आचार संहिता आर्टिकल 2.5 के अनुसार, जब कोई बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट रहा होता है तो उत्साह में कई बार गेंदबाज बल्लेबाज ऐसी प्रतिक्रिया देते हैं, जिससे बल्लेबाजी की ओर से जवाबी प्रतिक्रिया मिलने की संभावना बढ़ जाती है. कई मौकों पर फील्ड अंपायरों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ता है. गेंदबाज की ओर से बल्लेबाज के प्रति इस तरह की प्रतिक्रिया अपमान के तौर पर मानी जाती है. भले ही बल्लेबाज स्वयं अपमानित न महसूस करता हो.


आर्टिकल 2.5 में अगर कोई बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट रहा हो उस वक्त गेंदबाज की ओर से उसके बहुत करीब जाकर जश्न मनाना, आउट बल्लेबाज को मौखिक रूप से गाली देना, पवेलियन की ओर इशारा करना आदि ऐसे मामले हैं जिनमें गेंदबाज को दोषी ठहराया जा सकता है.


CSK ने KKR को दो विकेट से हराया 


कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को ईडन गार्डन्स में एक महत्वपूर्ण मैच खेला गया. सीएसके जो इस सीजन में लगातार हार का सामना कर रही थी, उसे केकेआर के सामने इस सीजन की तीसरी जीत मिली. सीएसके ने केकेआर को दो विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए, केकेआर ने 6 विकेट पर 179 रन बनाए. सीएसके की शुरुआत काफी खराब रही. लेकिन, आखिरी ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़ टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

Advertisement

Advertisement

LIVE