'RCB के जीतने पर ही मनाऊंगा सुहागरात...', शादी के मंडप पर दूल्हे ने रखी अनोखी शर्त, VIDEO वायरल
आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी पहुंच चुकी है. इस बार फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बैंगलोर इस बार अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने जा रही है. इन सब के बीच कुछ अनोखे फैंस की अनोखी वीडियो भी वायरल हो रही है. जिसमें एक फैन आरसीबी के जीतने पर ही सुहागरात मनाने की बात कह रहा है.
Follow Us:
आईपीएल के 17 सीजन पूरे हो चुके हैं लेकिन अबतक विराट कोहली की आरसीबी को एक ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है. आईपीएल के इस सीजन में चौथी बार कोहली की बैंगलोर फाइनल में पहुंची है. लिहाजा इस बार फैंस को पूरी उम्मीद है की उनकी टीम ट्रॉफी जरूर जीतेगी.
इस दौरान फैंस की तरफ से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं. इसी में एक वीडियो इस फैन का भी है जिसने शादी के मंडप पर ही आरसीबी के ट्रॉफी जीतने पर सुहागरात मनाने का ऐलान कर दिया है.
'जब तक आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीत जाती नहीं मनाऊंगा सुहागरात'
एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें शादी करने जा रहा एक युवक ऐसी बात कहता है जिसके बाद हर तरफ इसको लेकर बातें शुरू हो जाती है.
शादी का जो वीडियो सामने आया है वो तीन हफ्ते पुराना है इसे 9 मई को पोस्ट किया गया था. इस सीजन आरसीबी की टीम ने बेहद शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह पक्की की है लेकिन जब वीडियो पोस्ट किया गया था तब लीग स्टेज के मुकाबले चल रहे थे और किसी को नहीं पता था कौन सी टीम फाइनल में जाएगी. आरसीबी फैन शादी के दिन इस बात की शर्त रखता है कि वो तब सुहागरात मनाएगा जब उसकी टीम ट्रॉफी जीतेगी.
दूल्हे के दोस्त ने ये वीडियो बनाया है. इसमें वो कहता है कि हम दोनों आरसीबी के फैन हैं और आज मेरे भाई की शादी है. मेरे भाई तू आरसीबी के लिए कुछ बोलना चाहेगा. इस पर दूल्हे ने कहा कि जब तक आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीतेगी मैं अपनी सुहागरात नहीं मनाऊंगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement